उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव और बिल्डर सचिन चौधरी पर मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन में वीना देवी नाम की महिला ने प्लॉट देने के नाम पर तीन लाख रुपये लेकर प्लाट ने देने के आरोप में धोखाधड़ी का मुक़दमा दर्ज कराया है. मुक़दमा दर्ज होने के बाद कांग्रेसी नेता सचिन चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर सफ़ाई दी है कि वीना नाम की महिला ने जिस आराध्यम बिल्डर नाम की कंपनी का नाम उनके साथ जोड़कर मुकदमा दर्ज कराया है. वह उस कंपनी से वर्ष 2018 में ही इस्तीफा दे चुके हैं और महिला ने कंपनी में पैसे कब दिए हैं यह उन्हें पता नहीं है.
सिविल लाइन इलाके की रहने वाली वीना देवी नाम की महिला ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी के सामने पेश होकर बताया कि उसने अपनी ज़िंदगी भर की कमाई में से तीन लाख रुपये कांग्रेस नेता सचिन चौधरी की पारिवारिक कंपनी अराध्यम बिल्डर्स में प्लाट देने के नाम पर डिपॉजिट किये थे. वीना देवी ने सचिन चौधरी के खिलाफ प्लाट ने देने पर तीन लाख रुपये वापस मांगे तो आरोप है सचिन ने उसे धमका दिया, जिसके बाद महिला की तहरीर पर एसएसपी मुरादाबाद में थाना सिविल लाइंस पुलिस को कांग्रेस नेता सचिन चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
पुलिस ने कांग्रेस नेता पर दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता सचिन चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मुकदमा दर्ज होने की जानकारी कांग्रेस नेता को मिली तो आज कांग्रेस नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई देनी शुरू कर दी. कांग्रेस नेता सचिन चौधरी का कहना है कि अराध्यम नाम की कंपनी से वह साल 2018 में ही इस्तीफ़ा कर दे चुकें हैं. कांग्रेस नेता सचिन चौधरी ने मीडिया के सामने यह भी कहा कि अगर आप गेम बिल्डर ने महिला के साथ धोखाधड़ी की है तो वह आराध्यम बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोलकर धरने पर बैठ जाएंगे, लेकिन मीडिया के उस सवाल से वह बार-बार बचते नजर आए.
मीडिया के सवालों का सही से नहीं दिया जवाब
जब मीडिया ने उनसे यह पूछा कि अब आराध्यम बिल्डर कंपनी का डायरेक्टर कौन है, तो वह किसी भी कीमत पर मीडिया के सामने यह कबूलने के लिए तैयार नहीं थे कि आराध्यम बिल्डर कंपनी की मालिक उनकी पत्नि आभा चौधरी ही हैं. इस मामले में मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद का कहना है एक महिला ने रिपोर्ट कराई है. सचिन चौधरी नाम के व्यक्ति के खिलाफ जांच की जा रही है जांच में जो भी सामने आएगा उसके हिसाब से कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें.
बेटी के हत्यारों को सजा दिलाने के लिये एक पिता का संघर्ष, डेढ़ महीने बाद दर्ज हुआ मुकदमा