Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उनकी एक तस्वीर की चर्चा पूरे देश में है. दरअसल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पीएम मोदी ने जनपद के चर्चित गैंगरेप मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट और जिला प्रशासन से जानकारी ली. अब इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है. उनका कहना है कि यूपी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरफ फेल है और इसीलिए वाराणसी के इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी को हस्तक्षेप करना पड़ा.

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि वाराणसी में हुई गैंगरेप घटना बनारस के माथे पर बड़ा कलंक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद अपने संसदीय क्षेत्र में समीक्षा करनी पड़ रही है जबकि यह काम तो मुख्यमंत्री का था. निश्चित तौर पर बीजेपी का हाईकमान उत्तर प्रदेश सरकार से तब संतुष्ट रहता जब करवाई पहले ही हो गई होती. लेकिन, इस मामले पर मोदी जी खुद संज्ञान ले रहे हैं इसका मतलब उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह फेल है. 

अजय राय ने साधा बीजेपी पर निशानाकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस घटना के बारे में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इसके पीछे सत्ता का संरक्षण प्राप्त है और मिली भगत है. जब हमने अधिवेशन में मुद्दा उठाया तब जाकर तंत्र जागा है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पूर्व में हुई घटना में भाजपा कार्यकर्ताओं को बचाने का प्रयास हुआ. आखिर में उनके घर पर बुलडोजर क्यों नहीं चला. वहीं आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलने वाले सवाल पर भी उन्होंने तंज कसा और कहा कि योगी जी मुंह के बड़े नेता हैं, फर्जी एनकाउंटर करवाते हैं.

अजय राय ने तहव्वुर राणा को भारत लाने के पीछे बीजेपी की कूटनीतिक जीत वाले दावे पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कसाब को किसने फांसी दिया था? हकीकत तो यह है कि आतंकवादियों के साथ भारतीय जनता पार्टी रहती है. भाजपा नेताओं ने आतंकियों के साथ बिरयानी खाई थी, जबकि कांग्रेस तो हमेशा आतंकवादियों पर कार्रवाई करती है.

अखिलेश यादव को लेकर दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने की थी टिप्पणी, अब डिंपल यादव ने दी प्रतिक्रिया