Ajay Rai Rafale Statement: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. भारतीय सेना के डिफेंस सिस्टम के सामने पाकिस्तान ध्वस्त हो गया है. पूरा देश सेना के पराक्रम और भारत की शक्ति को सलाम कर रहा है. इस बीच वायुसेना के शक्तिशाली विमान राफेल पर नींबू मिर्च लटककार सवाल उठाने वाले उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि वो अपने बयान पर आज भी कायम है. उन्होंने कहा कि मैंने तो सिर्फ ये सवाल किया था कि क्या आप राफेल को नींबू मिर्च लटकाने के लिए लाए हैं. 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राफेल पर दिए अपने बयान पर कहा कि "मैंने जो बात बोली है उस बात पर मैं आज भी कायम हूं. मैंने केवल इतना कहा था कि राफेल विमान क्या केवल निम्बू मिर्ची लटकाने के लिए लाये गए थे? यह निम्बू मिर्ची तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लगाए थे, मैंने ये बात उसी विषय में कही थी. 

अपने बयान पर कायम अजय रायअजय राय ने कहा कि मेरे कहने का ये मतलब था कि राफेल को नींबू-मिर्च लटकाकर मत रखिए, इसका इस्तेमाल कीजिए. पाकिस्तान को जवाब देना चाहिए. पाकिस्तान में जो आतंक के ठिकाने चल रहे हैं उनको तबाह किया जाना चाहिए. आज जब इसका इस्तेमाल किया गया है तो मैं भारत की सेना को बधाई देता हूं. हमें सेना पर हमको नाज है. 

पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस नेता अजय राय ने एक खिलौना विमान को राफेल के तौर पर दिखाकर उस पर नींबू मिर्च लटकाते हुए केंद्र सरकार से सवाल किए थे. जिसके बाद उनके इस बयान को लेकर काफी बवाल हो गया था. भारतीय जनता पार्टी ने उनके इस बयान को भारतीय सेना का अपमान बताया और आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा ही सेना के मनोबल को गिराने का काम करती है. अजय राय के इस वीडियो को पाकिस्तान में में शेयर किया गया था. 

बता दें कि अजय राय के इस बयान के खिलाफ वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. उन पर राष्ट्रीय एकता को नुक़सान पहुंचाने की कोशिश करने और अफ़वाह फैलाने का आरोप लगा है. हालांकि अजय राय ने खुद पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है. 

भारत पाक तनाव के बीच यूपी में नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात, DGP ने दिए सख्त निर्देश