UP ByElection 2024: निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश और पंजाब की क्रमश: सभी नौ एवं चार सीट और केरल की एक सीट के लिए विधानसभा उपचुनावों की तारीख त्योहारों के मद्देनजर सोमवार को 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर कर दी. आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. इस बदलाव के बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की प्रतिक्रिया आई है.
कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने उपचुनाव के पुनर्निर्धारण पर कहा, "क्या जब तारीख तय कर रहे थे तब अवकाश का पता नहीं था? त्यौहार पहले से तय होते हैं. उपचुनाव में भाजपा बुरी तरह हारने वाली है, इसलिए वह चिंतित है और चुनाव आयोग भाजपा का पूरा समर्थन कर रहा है, उनके हिसाब से तारीख तय कर रहा है."
एक साथ करा नहीं पा रहे उपचुनाव- कांग्रेसउन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवालिया निशान है. जो सरकार एक राष्ट्र-एक चुनाव का शोर मचाती है, क्या वह ऐसे चुनाव कराएगी, उपचुनाव तो एक साथ करा नहीं पा रहे और एक राष्ट्र एक चुनाव की बात कर रहे हैं. उपचुनाव की तारीख में बदलाव पर कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बयान दिया है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हार के डर से भयभीत भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तिथियां बदलवा रही है, चाहे जितनी कोशिश कर ले उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन जीतेगा भाजपा की हार होगी और सबसे बुरी हार मिल्कीपुर अयोध्या में होगी. वहीं सपा सांसद डिंपल यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है.
यूपी उपचुनाव: वोटिंग की तारीख में बदलाव, 13 नवंबर को नहीं डाले जाएंगे वोट, जानिए वजह
हलचल मची हुई है- डिंपल यादवसमाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, "उपचुनाव के मतदान की तारीख बदलकर 20 नवंबर कर दी गई है. कहीं न कहीं हलचल मची हुई है. हम जो अच्छा काम कर रहे हैं और महाराष्ट्र में भी कुछ सीटों पर हम चुनाव लड़ रहे हैं, उसे देखते हुए कहीं न कहीं कुछ तालमेल बैठाकर तारीख बदली गई है."