बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर पर बवाल मचा हुआ है. वहीं अब एसपी ने इस मामले में जांच की बात कहते हुए दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को उत्तराखंड पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने पर राज्य में कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं.
गार्ड ऑफ ऑनर मचा बवाल
दरअसल बागेश्वर जिलामुख्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर विवाद पर कांग्रेस ने इसे सत्ता का दुरुपयोग बताते हुए कानून के साथ मजाक बताया है. कांग्रेसियों का कहना है कि सरकार के इशारे पर पुलिस ने मदन कौशिक को ये सम्मान दिया है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने पूरे मामले में जांच बिठा दी है.
बागेश्वर जिलामुख्यालय में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के आगमन पर पुलिस ने कथित रुप में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जो अब विवादों में है वहीं जानकारी के मुताबिक मदन कौशिक के फ़ेसबुक ऑफिशियल पेज पर गार्ड ऑफ ऑनर की फोटो अपडेट की गई थी लेकिन इसकी जानकारी विपक्षियों तक पहुंचने पर उस फोटो को डिलीट कर दिया गया.
पुलिस उप महानिरीक्षक ने मानी गलती
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि इस गम्भीर मामले की जांच बैठा दी गई है और गार्ड ऑफ ऑनर प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस उप महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) नीलेश आनंद भार्ने ने बीजेपी के राज्य अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने की गलती को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि गलतफहमी की वजह से ऐसा हुआ.
इसे भी पढ़ेंः West Bengal ABP Opinion Poll: क्या पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमत बढ़ने से BJP को नुकसान होगा?