अमेठी, एबीपी गंगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठीवासियों के लिए पत्र लिखा है। इस पत्र के बहाने राहुल ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल ने पत्र में लिखा कि अमेठी मेरे परिवार की तरह है और मैं सच्चाई के साथ खड़ा हं। वहीं, बीजेपी सरकार पर वार करते हुए राहुल ने कहा कि बीजेपी ने झूठ की फैक्ट्री लगाई हुई है।



पत्र में राहुल ने क्या लिखा 


राहुल ने अपने पत्र में लिखा कि अमेठी मेरे परिवार की तहत हैं। मेरा अमेठी परिवार मुझे हिम्मत देता है कि मैं सच्चाई के साथ खड़ा रहूं, मैं गरीब-कमजोर लोगों की पीड़ा को सुन सकूं और उनकी आवाज उठा सकूं। साथ ही, सबके लिए समान न्याय का संकल्प ले सकूं। अमेठी की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि आपने मुझे जो प्यार की सीक दी थी, उसके आधार पर मैंने पूरे देश को उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम तक जोड़ने की कोशिश की है।



बीजेपी को निशाने पर लिया 


इस दौरान बीजेपी को निशाने पर लेते हुए राहुल ने लिखा कि आज एक तरफ देश में मेरी कर्मभूमि अमेठी से उठी कांग्रेस पार्टी की सोच है, जो कहती है कि इस देश के किसान, नौजवान, गरीब, महिलाओं, छोटे दुकानदारों की सुनके उनके लिए काम करना है और दूसरी तरफ बीजेपी की सोच है, जिसका मकसद 15-20 उद्योगपतियों को सरकार का मालिक बना देना है। बीजेपी को घेराव करते हुए राहुल ने लिखा कि आज पूरा देश बीजेपी के पांच साल के अन्याय के खिलाफ और न्याय के साथ खड़ा है।


6 मई को अमेठी में मतदान 


6 मई को पांचवें चरण में अमेठी में होने वाले मतदान के लिए राहुल ने वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि मेरा अमेठी परिवार जानता है कि बीजेपी के लोग चुनाव के दौरान यहां झूठ की एक फैक्ट्री लगा देते हैं और पैसे की नदियां बहाते हैं।