अमेठी, एबीपी गंगा: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों के लिए अमेठी से पर्चा दाखिल कर दिया है। नामांकन से पहले राहुल ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र में रोड शो भी किया। मुंशीगंज से शुरू हुए इस रोड शो में राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और बहनोई रॉबर्ड वाड्रा भी मौजूद थे। नामांकन के समय रॉबर्ट और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ-साथ मां सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। आपको बता दें कि इस बार राहुल 2 लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले राहुल ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी नामांकन दाखिल किया था।
राफेल पर सरकार को घेरा
अमेठी में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे के बहाने नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि चौकीदार ने चोरी की है। कोर्ट ने स्वीकार किया है कि राफेल मामले में कोई न कोई भ्रष्टाचार हुआ है। जैसा कि मैं बहुत पहले से कह रहा हूं कि जांच होगी तो दो नाम सामने आएंगे। इसमें पहला अनिल अंबानी और दूसरा नाम नरेन्द्र मोदी का होगा।‘
डिबेट कर लें पीएम
राहुल ने कहा कि ‘मुझे बहुत खुशी है कि जो मैं महीनों से कह रहा हूं कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने एयरफोर्स का पैसा चोरी करके अनिल अंबानी को दिया है, उस बात को आज सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया है।‘ उन्होंने कहा कि ‘मैं हमेशा से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री जहां चाहें मुझसे डिबेट कर लें। मैं इसके लिए तैयार हूं। देश राफेल मामले के बारे में जानना चाहता है।‘
राहुल के खिलाफ मैदान में हैं
बता दें कि राहुल गांधी अमेठी से लगातार 3 बार सांसद चुने जा चुके हैं। 2004 में उन्होंने पहली बार अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। इसके बाद 2009 और 2014 में भी वह इस सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे। 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने राहुल के खिलाफ स्मृति ईरानी को टिकट दिया था। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार भी स्मृति को ही राहुल गांधी के खिलाफ उतारा है। पिछले चुनावों में स्मृति ईरानी ने 3 लाख से ज्यादा वोट हासिल किए थे, जबकि उनसे पहले किसी भी हारे हुए उम्मीदवार ने यहां 2 लाख का भी आंकड़ा पार नहीं किया था।
अमेठी से है दिल का रिश्ता
गौरतलब है कि 1980 के बाद से कांग्रेस यहां सिर्फ एक बार चुनाव हारी है। अमेठी से अपना रिश्ता दिल से होने की बात राहुल गांधी कई बार कह चुके हैं। यह सीट एक तरह से उनके परिवार की सीट रही है। इसी सीट से उनके चाचा संजय गांधी भी चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। संजय की मौत के बाद 1981 में इस सीट पर उचचुनाव हुए और तब राजीव गांधी से यहां से चुनकर संसद गए। राहुल और प्रियंका खुद कई बार चुनाव प्रचार के दौरान अमेठी से खास रिश्ता होने की बात करते रहे हैं।