उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दलित बुजुर्ग के साथ मंदिर परिसर में हुई दुर्व्यवहार की घटना के बाद कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस घटना का आरोपी आरएसएस से जुड़ा है. उससे दबाव में ये घटना कराई गई क्योंकि लोगों में उसका खौफ भी था. आरोपी पर क़ानून के हिसाब से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि यहां जो परिवार है उन्होंने स्पष्ट बताया कि किस तरह से वे खौफ में थे. उन्होंने कहा कि आरोपी से जिस प्रकार का व्यवहार कराया है वो दबाव में कराया गया है, क्योंकि वो स्थानीय आरएसएस के पदाधिकारी भी हैं और यहां उनका खौफ भी है.
कांग्रेस सांसद ने लगाया आरोप
कुछ लोगों ने बताया कि उनका (आरोपी) खौफ पूरे इलाके में है. वे मनमानी करते हैं. लोगों से मारपीट करते हैं, यहां के सार्वजनिक मंदिर पर जब चाहे ताला लगा देते हैं. जो उनके मन में आता है वो करते हैं और उनका कोई कुछ नहीं कर पाता है क्योंकि वो सरकार और सत्ता पक्ष में बैठे लोगों से जुड़े हैं."
तनुज पुनिया ने कहा कि ये साफ है कि वो अपने प्रभाव का प्रयोग करके मनमानी करते हैं और जिस तरह से एक दलित परिवार के साथ ऐसी घटना की गई तो ये उनकी मानसिकता दिखाता है कि किस प्रकार की मानसिकता है. नीच मानसिकता दिमाग में रखते हैं.
'सरकार को हस्तक्षेप नहीं करने देंगे'
परिवार कह रहा है कि पुलिस ने कार्रवाई की है, एफआईआर भी की हैं लेकिन बीमारी की वजह से उनको अस्पताल में ए़डमिट कराना पड़ा है लेकिन प्राइवेट अस्पताल में भर्ती क्यों कराया गया ये पुलिस से पूछा जाएगा. जिसने ये घटना की है वो किसी भी तरह से न बचे. कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो कानून के तहत कार्रवाई हो. इस मामले में सरकार द्वारा हस्तक्षेप नहीं करने देंगे.
बता दें कि सोमवार को काकोरी स्थित शीतला माता मंदिर में एक दलित बुजुर्ग की तबीयत ख़राब हो गई थी, जिसकी वजह से मंदिर परिसर में उनकी पेशाब छूट गई, जिसके बाद वहां से गुजर रहे दबंग आरोपी स्वामी कांत ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनसे पेशाब चटवाई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है लेकिन उसकी तबीयत ख़राब होने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिहार की तरह समाजवादी पार्टी 2027 में करेगी हर घर सरकारी नौकरी का ऐलान, सपा सांसद का बड़ा दावा