Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने बीजेपी और सरकार पर जमकर निशाना साधा. लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता की बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी 100 सीटों पर सिमट जाएगी. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया पर चुभने वाला हमला बोला. तिवारी रामपुरखास के लालगंज टाउन एरिया में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने पहुंचे थे. एक जनसभा के माध्यम से उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की.

प्रमोद तिवारी ने लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता की बात करते हुए कहा कि हम मिलजुल कर इकट्ठा हुए हैं. हमारे साथ 19 दल हैं. हम चाहेंगे कि 2024 के चुनाव में मिलजुल कर हम चुनाव लड़ें. जब हम मिल जुलकर चुनाव लड़ेंगे जब अंतिम दौर आएगा और चुनाव की अधिसूचना जारी होने के करीब इसमें और इजाफा होगा, और लोग जुड़ेंगे सबसे बात चीत चल रही है.

पीएम मोदी की पार्टी को 100 सीटों के नीचे ले आएंगे- प्रमोद तिवारीकांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का गलत इसतेमाल कर रही है. हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी की पार्टी को 100 सीटों के नीचे ले आएंगे. प्रमोद तिवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा दिए गए बयान पर चुभने वाली बात कह दी. उन्होंने कहा कि अब जो उड्डयन मंत्री हैं, इनके पिता जी भी मंत्री रहे माधव राव सिंधिया. अब इस तरह तो वो अपने पिताजी की आलोचना कर रहे हैं. उस पार्टी की आलोचना कर रहे है जिसने उन्हें सांसद बनाया, मंत्री बनाया. उनकी अपनी कुछ मजबूरिया हैं, लेकिन अभी तक जितने एयरपोर्ट का उन्होंने उद्दघाटन किया वो सब कांग्रेस की देन हैं.

IPL 2023: कभी झाड़ू पोछा लगाते थे KKR के रिंकू सिंह, 5 गेंदों में 5 छक्के जड़कर बने सुपर स्टार, जानें कहानी

प्रमोद तिवारी ने इस लोकसभा के कार्यकाल में प्रतापगढ़ सांसद द्वारा कोई भी विकास कार्य न करा पाने वाले सांसद का तमगा देते कहा कि देखिये मैं बहुत साफ कह दूं कि 5 साल में 4 साल संगमलाल जी के बेकार चले गए. आजादी के बाद कोई सबसे असफल सांसद हुआ तो वो यही हैं. ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है या बहुत कम पढ़े लिखे हैं.