UP Election 2022: बीजेपी नेता राधामोहन सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बाद यूपी की सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने चुनाव आयोग को भी एक पत्र लिखा है. दरअसल राधा मोहन सिंह 10 जनवरी को बीजेपी के पार्टी कार्यालय में हुई चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए थे जिसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस बैठक में कई ऐसे नेता भी शामिल हुए थे जो इन दिनों बीजेपी के लिए घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं.


चुनाव आयोग से की शिकायत


दीपक सिंह ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में लिखा है कि बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक में यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह शामिल हुए थे जिसके बाद वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद के संपर्क में आए सभी लोगों को कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी है. उन्होंने लिखा कि बीजेपी के तमाम नेता जो उस दिन उनके अगल-बगल बैठे थे वो चुनाव अभियान के तहत भारी भरकम भीड़ के साथ जन संपर्क कर रहे हैं जिससे कोविड संक्रमण की पूरी संभावना है. अगर बीजेपी का ये प्रचार घर-घर जनसंपर्क अभियान नहीं रोका गया तो यह घर-घर कोरोना वायरस फैलाओ अभियान साबित हो सकता है. 


बीजेपी का अभियान रोकने की अपील


दीपक सिंह ने चुनाव आयोग से बीजेपी के अभियान को रोकने और सभी से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने की मांग की है, दरअसल बीजेपी की इस बैठक में 24 लोग शामिल हुए थे. जिनमे से ज्यादातर लोग चुनाव प्रचार में लगे हैं. यूपी में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है. यूपी में सोमवार को आए आंकड़ों के मुताबिक करीब 33946 कोरोना के एक्टिव केस हैं. 


ये भी पढ़ें-


UP News: बांदा एसओजी टीम ने किया अवैध शराब फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, चार लोगों गिरफ्तार किया


UP Election 2022: सीएम योगी की मौजूदगी में बीजेपी की प्रदेश चुनाव समिति की हुई बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा