Uttarakhand News Today: उत्तराखंड में विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने हरिद्वार के भगवानपुर में एक नया मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की. जिसके बाद यह मुद्दा चर्चा का विषय बन गया. विधायक ममता राकेश ने सरकार से आग्रह किया कि जिले के स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए भगवानपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाए. 

Continues below advertisement

हालांकि, इस पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्पष्ट किया कि सरकारी नियमों के अनुसार, किसी भी जिले में सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज ही खोला जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सदन में जवाब देते हुए कहा कि हरिद्वार जिले में पहले से ही एक मेडिकल कॉलेज कार्यरत है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है और पहले से स्थापित मेडिकल कॉलेज को भी और अधिक संसाधन प्रदान किए जा रहे हैं.

Continues below advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने दिया नियमों का हवालास्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा, "हमारी सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है. हरिद्वार में पहले ही एक मेडिकल कॉलेज मौजूद है और सरकारी नियमों के तहत एक जिले में एक से अधिक मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति नहीं है."

भगवानपुर क्षेत्र के लोग लंबे समय से वहां एक मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस इलाके में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने के लिए एक मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है. भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां हजारों मजदूर और उनके परिवार रहते हैं. ऐसे में एक नया मेडिकल कॉलेज इस क्षेत्र की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर कर सकता है.

कांग्रेस विधायक ने की ये मांगकांग्रेस विधायक ममता राकेश का कहना है कि हरिद्वार जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित हैं और बढ़ती आबादी के चलते मौजूदा मेडिकल कॉलेज पर दबाव बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा, "भगवानपुर जैसे क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खुलने से न सिर्फ स्थानीय लोगों को फायदा होगा बल्कि आस-पास के जिलों के लोग भी इससे लाभान्वित होंगे. यह क्षेत्र औद्योगिक हब बन चुका है और यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यधिक आवश्यकता है."

दूसरी तरफ कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया है. विपक्ष का कहना है कि सरकार नियमों का हवाला देकर भगवानपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को नजरअंदाज कर रही है, जबकि कई अन्य राज्यों में स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए नियमों में बदलाव किए गए हैं.

विधायक ममता राकेश ने सरकार से इस मुद्दे पर पुनर्विचार करने की मांग की है. उन्होंने कहा, "अगर नियम आड़े आ रहे हैं, तो उन्हें बदला जाना चाहिए. जनता की जरूरतें प्राथमिक होनी चाहिए, न कि सरकारी नियम. अगर आवश्यकता हो तो प्रदेश सरकार केंद्र से भी विशेष अनुमति लेकर इस प्रस्ताव पर अमल कर सकती है."

धन सिंह रावत का पलटवारस्वास्थ्य मंत्री ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में नए अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे हैं ताकि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें.

मंत्री धन सिंह रावत ने कहा, "हम हर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "हमारी सरकार का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को समय पर और उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें. मेडिकल कॉलेज के अलावा अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बेहतर किया जा रहा है."

ये भी पढ़ें: AMU के हॉस्टल में छात्र की मौत, रूम में लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस