UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर निशाना साधा है. कन्नौज सांसद ने प्रवर्तन निदेशालय को खत्म करने की भी मांग कर दी है. ओडिशा पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के डंडे वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. 

नेशनल हेराल्ड से जुड़े सवाल पर अखिलेश ने कहा कि नेशनल हेराल्ड से ज्यादा ईडी पर कहना है. कांग्रेस ने ही ईडी बनाई थी, आज ईडी की वजह से ही उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा है.  ईडी जैसे विभाग को समाप्त कर देना चाहिए. 

'खत्म कर देना चाहिए...'सपा चीफ ने कहा कि एक बड़े पत्रकार से जब मेरी बात हुई तो मैंने यही कहा कि आर्थिक अपराध के मामलों के लिए विभिन्न संस्थाएं हैं. ईडी की जरूरत क्या है? इसको खत्म कर देना चाहिए.

सीएम योगी के बयान पर अखिलेश ने कहा कि जो यूपी को अंडा बना दिए हैं, वो डंडे की बात कर रहे हैं. इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि वैसे तो ओडिशा कई बार आया, इधर बहुत दिनों बाद आया हूं. समाजवादी पार्टी की कोशिश होगी ओडिशा में भी समाजवादी पार्टी बने और आगे बढ़े.

केंद्र सरकार ने छीनी बसपा नेता आकाश आनंद की Y+ सिक्योरिटी

क्या है मामला?बता दें ईडी ने मंगलवार, 15 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड मामले में 988 करोड़ रुपये के धनशोधन के आरोप में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है. विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने नौ अप्रैल को दाखिल आरोप-पत्र की, संज्ञान के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पड़ताल की और सुनवाई की अगली तारीख 25 अप्रैल निर्धारित की.

आरोप-पत्र में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम भी आरोपी के तौर पर शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि अन्य आरोपियों में यंग इंडियन, डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड और सुनील भंडारी शामिल हैं. न्यायाधीश ने कहा, ‘मौजूदा अभियोजन शिकायत को संज्ञान के पहलू पर विचार के लिए अगली बार 25 अप्रैल, 2025 को इस अदालत के समक्ष रखा जाएगा, जब ईडी और जांच अधिकारी (आईओ) के विशेष वकील अदालत के अवलोकन के लिए केस डायरी भी प्रस्तुत करेंगे.’