Joshimath Sinking Update: उत्तरांखड में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा चमोली जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को पद से हटाना पंचायत राज अधिनियम का दुरुपयोग है. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा की इस अन्याय के खिलाफ संघर्ष करेंगे और सदन में इस मुद्दे को उठाएंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि हम 12 साल पुराने मामले को आधार बनाकर रजनी भंडारी को हटाया गया, उस मामले में कई बार जांच हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस अहंकारी कदम का कांग्रेस पार्टी और विधानमंडल दल हर स्तर पर विरोध करेगा.

जोशीमठ के लोगों को मिले मुआवजा


इसके साथ ही कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने जोशीमठ में आई आपदा पर बोलते हुए कहा कि वहां सरकार ने जो भी कदम उठाए हैं वह ना काफी हैं. हमने अपनी तरफ से खाद्य सामग्री भी भेजी है, लोगों को विस्थापन होना चाहिए. वहां के लोगों को मांग है कि एनटीपीसी प्रोजेक्ट को बंद किया जाए और हेलंग मारवाड़ी बाईपास के काम को रोकना चाहिए. जोशीमठ खतरे की जद में आ चुका है और सरकार ने वहां के लोगों के लिए विस्थापन के लिए कोई कार्य नहीं किया है, वहां के लोगों को मुआवजा मिलना चाहिए.


सरकार नौजवानों के साथ कर रही खिलवाड़ 


वहीं आने वाले बजट सत्र पर बोलते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि ऐसे कई मुद्दे हैं जिसको लेकर शाहरुख सदन में सरकार को घेरा जाएगा. जिसमें सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार है , प्रदेश में जिस तरह से घोटाले हो रहे हैं सरकार नौजवानों के साथ खिलवाड़ कर रही है. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है सरकार गन्ने का मूल्य किसानों के लिए अभी तक निर्धारित नहीं कर पाई  ऐसे कई मुद्दे हैं, जिन को लेकर बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरा जाएगा.


Kanpur News: कानपुर के चिड़ियाघर में तिजोरी से 6 लाख की चोरी, CCTV कैमरे को बंद कर दिया घटना को अंजाम