दिल्ली। बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए दलित नेता उदित राज को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. उदित राज के कुंभ को लेकर किए ट्वीट पर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी इस मामले में सोनिया और राहुल गांधी से जवाब मांग रही है. वहीं, उदित राज का कहना है कि उनके निजी विचारों का कांग्रेस के नेतृत्व से कोई लेना देना नहीं है.
मामला गरमाता देख उदित राज ने अपने बयान पर सफाई पेश की है. उदित राज ने कहा कि कुंभ को लेकर किए गए ट्वीट में उनके निजी विचार हैं. इसका राहुल गांधी या प्रियंका या कांग्रेस पार्टी से कोई लेना देना नहीं है.
ट्वीट पर सफाई इसके साथ ही उदित राज ने कुंभ को लेकर जो ट्वीट किया था वो फिर से बहाल कर लिया है. इससे पहले विवाद होने पर उन्होंने ट्वीट हटा लिया था. इस बार उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं ट्वीट को बहाल कर रहा हूं और संवाद के लिए तैयार हूं. जब भी राजनैतिक मामला होता है तो कांग्रेस को टैग करता हूं. इसमें नहीं किया था क्योंकि व्यक्तिगत विचार है. बिना वजह पार्टी को घसीटा जा रहा है. डॉ. आम्बेडकर मानते थे कि राजनीति और धर्म का मिश्रण नहीं होना चाहिए.''