Salman Khurshid Reaction on Uniform Civil Code: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी बीच कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने समान नागरिक संहिता को लेकर एक बयान दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि समान नागरिक संहिता के लिये देश के कानून में परिवर्तन लाना होगा उतराखंड क्या कर रहा है, हम नहीं जानते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव को देखकर यह किया जा रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि इतिहास बदलने वाले ही बदल जाते हैं, एक ऐतिहासिक संस्था को बदलने की क्या आवश्यकता है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी में सबसे ज्यादा परिवारवाद है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि 23 जून को हम लोग मीटिंग के लिए पटना जा रहे हैं, वहीं प्लान होगा की आगे क्या करना है. इससे पहले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता ने कहा कि समान नागरिक संहिता का मामला तीसरी बार सता पाने के लिये उठाया जा रहा है. समान नागरिक संहिता का बीजेपी भय दिखा रही है, बीजेपी मुसलमान को हिन्दुस्तानी नहीं मानती है. बीजेपी मदारी है और देश की जनता को बंदर समझती है.
वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि बीजेपी समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘‘दुर्भाग्य से कांग्रेस कट्टरपंथियों के दबाव के आगे झुक रही है, वे केवल वोट बैंक की राजनीति करना चाहते हैं.’’ बता दें कि विधि आयोग ने बुधवार को कहा कि ‘समान नागरिक संहिता’ (यूसीसी) पर लोगों तथा मान्यता प्राप्त धार्मिक संगठनों के सदस्यों सहित विभिन्न हितधारकों के विचार आमंत्रित कर नये सिरे से परामर्श की प्रक्रिया बुधवार को शुरू कर दी है.
UP Power Cut: बिजली कटौती पर सपा नेता शिवपाल यादव बोले- 'जनता नहीं झेलेगी अब और शोषण'