Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी में पार्टी प्रत्याशी किशोरी लाल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी से राहुल गांधी के हारने के बाद यहां के सभी विकास कार्य खत्म हो गए. प्रियंका गांधी अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के लिए चुनाव प्रचार कर रही थीं.

प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले 5-10 साल में यहां की राजनीति को बदल दिया गया. यहां की सांसद सिर्फ एक काम के लिए आईं कि राहुल गांधी को हराना है. उनको हराने के लिए तमाम झूठ फैलाए गए. राहुल गांधी के हारने के बाद सभी विकास कार्य खत्म हो गए.

Lok Sabha Election 2024: मुख्तार के बेटे उमर क्यों नहीं कर रहे अफजाल अंसारी का चुनाव प्रचार? खुद दिया जवाब

अमेठी से हमारा रिश्ता बहुत पुराना- प्रियंका गांधीउन्होंने कहा कि आज अमेठी में हरियाली है. लेकिन, यहां पहले ऐसी जमीन थी, जिसमें उपज नहीं थी. ऐसे में राजीव जी ने सबसे पहले ऊसर सुधार और सिंचाई योजना शुरू की. फिर बड़े उद्योग और भेल, एचएल जैसे संस्थान अमेठी में लाए. जब कोई नीति, नियत और निष्ठा से काम करता है तो विकास होता ही है. अमेठी से हमारा रिश्ता बहुत पुराना है. मेरे पिता को आपने प्रधानमंत्री बनाया. आपने हमारे पिताजी और मां को जिताया इसलिए कि उन्होंने आपकी सेवा की.

प्रियंका गांधी ने कहा कि पहले स्वस्थ राजनीति होती थी. भाजपा में भी पहले अच्छे नेता थे. वाजपेयी जी अच्छे नेता थे, वह अपनी पद की गंभीरता-गरिमा समझते थे. लेकिन, आज भाजपा के नेता फिजूल की बातें करते हैं. इस दौरान उन्होंने स्मृति ईरानी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि आपकी सांसद ने कहा था- आपको 13 रुपए किलो चीनी मिलेगी. अब तो आपको चीनी मिलती ही नहीं है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि BJP की सरकार में शिक्षामित्र प्रदर्शन कर रही थीं. उनको मारा-पीटा गया, हाथ-पांव तोड़े गए और उनपर रासुका लगा दिया गया. उन शिक्षामित्रों का कसूर बस यही था कि वो अपना हक मांग रही थीं. नरेंद्र मोदी अपनी दुनिया में मस्त हैं. वह जनता से कट गए हैं, वह वाराणसी से सांसद हैं, लेकिन यहां की जनता के घर कभी नहीं गए तो वे जनता के दुख को क्या समझेंगे?