लखनऊ. यूपी में ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा कि इन भर्तियों के रद्द होने के बाद युवाओं की आंखों में अंधेरा छा गया है. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी पर कटाक्ष भी किया.

क्या बोलीं प्रियंका गांधी प्रियंका ने कहा कि VDO-2018 की परीक्षा देकर युवाओं ने 2021 तक नियुक्ति का इंतजार किया. तारीख पर तारीख आती गई. नियुक्ति ना मिली. हर नई तारीख एक पत्थर की तरह चोट करती थी.

प्रियंका ने आगे कहा, "कल भर्ती निरस्त हो गई. इन युवा आंखों में अंधेरा छा गया. सीएम साहब के प्रचार में ही बहार है. मगर यूपी का युवा नौकरी से बाहर है."

UPSSSC ने रद्द की परीक्षा गौरतलब है कि बुधवार को उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की ओर से जारी ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण अधिकारी के पद पर भर्ती परीक्षा 2018 को रद्द कर दिया गया. इसके तहत कुल 1953 पदों पर भर्तियां होनी थी. इन भर्तियों के लिए 30 मई 2018 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था.

नोटिफिकेशन के मुताबिक, 1527 पद ग्राम पंचायत अधिकारी, 362 पद ग्राम विकास अधिकारी और 64 पद समाज कल्याण पर्यवेक्षक के लिए थे.

ये भी पढ़ें:

UPPSC ACF RFO 2019: घोषित हुआ एसीएफ और आरएफओ का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

यूपी: 20 साल तक लिया ससुर की पेंशन का मजा, अब बहू खा रही है जेल की हवा