लखनऊ. देश में कृषि संबंधी विधेयकों को लेकर राजनीति जारी है. विरोधी दल इसको लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. वहीं, कुछ राज्यों में किसान भी इस बिल का विरोध कर रहे हैं. इसी बीच, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी केंद्र को अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रही हैं. प्रियंका ने मंगलवार को भी एक ट्वीट कर केंद्र पर कटाक्ष किया है. प्रियंका गांधी ने सवाल किया कि एमएसपी का जिक्र इस बिल में क्यों नहीं है.

प्रियंका गांधी का ट्वीट प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, "अगर ये बिल किसान हितैषी हैं तो समर्थन मूल्य MSP का जिक्र बिल में क्यों नहीं है? बिल में क्यों नहीं लिखा है कि सरकार पूरी तरह से किसानों का संरक्षण करेगी? सरकार ने किसान हितैषी मंडियों का नेटवर्क बढ़ाने की बात बिल में क्यों नहीं लिखी है? सरकार को किसानों की मांगों सुनना पड़ेगा।"

बतादें कि इससे पहले सोमवार को भी प्रियंका ने सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने एमएसपी के मुद्दे पर ही सरकार को घेरा था. प्रियंका ने कहा था ''खेती-किसानी में कांग्रेस सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य व मंडियों के सरंक्षण का प्रावधान किया जिससे कि किसानों का पूंजीपतियों के हाथों शोषण न हो. अगर MSP के किसान हितैषी प्रावधानों में कोई परिवर्तन नहीं है तो भाजपा सरकार MSP के सरंक्षण को बिल में डालने से डर क्यों रही है?"

ये भी पढ़ें:

UP Election 2022: अभी से चुनावी तैयारियों में जुटी बसपा, संगठन में किए बड़े बदलाव, जानिए किसका बढ़ा कद

काशी को विकास का मॉडल बनाना चाहती है योगी सरकार, जानिए क्या है प्लान