नई दिल्ली: बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुझे सम्मान दिया है. आज देश में असल मायने में कोई राजनीतिक दल जो संस्थागत है वो बीजेपी है.


बीजेपी में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद ने कहा कि ''मैंने पिछले 8-10 सालों में ये महसूस किया है कि आज देश में अगर कोई असली मायने में संस्थागत राजनीतिक दल है तो भाजपा है. बाकी दल तो व्यक्ति विशेष और क्षेत्र के हो गए मगर राष्ट्रीय दल के नाम पर भारत में कोई दल है तो भाजपा है.'' उन्होंने कहा कि ''मेरा कांग्रेस पार्टी से 3 पीढ़ियों का साथ रहा है. मैंने ये महत्वपूर्ण निर्णय बहुत सोच, विचार और मंथन के बाद लिया है. आज सवाल ये नहीं है कि मैं किस पार्टी को छोड़कर आ रहा हूं बल्कि सवाल ये है कि मैं किस पार्टी में जा रहा हूं और क्यों जा रहा हूं.''


जितिन प्रसाद ने आगे कहा कि ''हमारा देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है उसके लिए आज देशहित में कोई दल और कोई नेता सबसे उपयुक्त और मजबूती से खड़ा है तो वो भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.''


कांग्रेस से मेरा ताल्लकु तीन पीढियों का रहा है- जितिन प्रसाद


पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस से मेरा ताल्लकु तीन पीढियों का रहा है. लेकिन अब मेरे जीवन का नया अध्याय शुरू हो रहा है. अब एक भारत, श्रेष्ठ भारत और सबका साथ, सबका विकास को लेकर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्र के नाम पर कोई दल है तो वो सिर्फ बीजेपी है. प्रधानमंत्री जी भारत की सेवा में दिन रात लगे हैं.


यह भी पढ़ें-


Jitin Prasada Joins BJP: यूपी में कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज नेता जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल