Harish Rawat on Israel Hamas War: इस समय इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है, जिसे लेकर कुछ लोग इजरायल तो कुछ हमास के समर्थन में खड़े हो गए हैं. वहीं भारत सरकार इजरायल का साथ दे रही है तो विपक्ष इजरायल और हमास के मुद्दे पर फलस्तीन की जनता के साथ खड़े होने का दावा कर रहा है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस किसी भी प्रकार के आतंक के साथ नहीं है. कांग्रेस इजरायल और हमास के युद्ध के बीच फंसे फलस्तीनी नागरिकों के साथ है. इस मौके पर हरीश रावत ने महिला आरक्षण और ओबीसी आरक्षण को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों पर भी निशाना साधा. वहीं हरीश रावत ने हरिद्वार सांसद निशंक को नारियल पानी पीने की सलाह भी दी.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार दौरे पर रहे. जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि इजरायल और हमास जंग के मुद्दे पर कांग्रेस फलस्तीन जनता के साथ खड़ी है. कांग्रेस चाहती है कि गल्फ में शांति आए क्योंकि अगर गल्फ में शांति बहाल नहीं होती है तो इसका सीधा-सीधा असर हमारी अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा. क्योंकि अगर गल्फ में युद्ध छेड़ता है तो तेल के दाम बढ़ेंगे जिस का असर भारतीय जनता को झेलना पड़ेगा. उनके अनुसार कांग्रेस के बाद अब केंद्र सरकार भी फलस्तीन के साथ खड़े होने की बात कर रही है.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आतंक पर बीजेपी, कांग्रेस को लेक्चर देना बंद करें. क्योंकि कांग्रेस ने आतंक को बहुत नजदीक से झेला है जिसमें उन्होंने इंदिरा गांधी राजीव गांधी और कई अन्य बड़े नेताओं को खोया है. हरीश रावत ने कहा कि केंद्र में महिला आरक्षण और उत्तराखंड में ओबीसी आरक्षण तुरंत लागू होना चाहिए. हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार लोकसभा चुनाव से पहले डरी हुई है. इसलिए उत्तराखंड में नगर निकाय के चुनाव कराने में देरी की जा रही है. हरीश रावत ने स्थानीय सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि दो बार से सांसद निशंक ने हरिद्वार में बिलकुल विकास नहीं किया और अब चुनाव से ठीक पहले वे दौड़ भाग रहे हैं, लिहाजा उन्हें नारियल पानी पीना चाहिए.


Ayodhya News: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या न आएं ये लोग, चंपत राय ने की अपील