Uttarakhand News: उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने में विफल रही कांग्रेस अब प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सरकार पर लगातार हमला बोल रही है. एक तरफ जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सरकार पर हमलावार है तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी के कई विधायक अलग-अलग मुद्दों को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे हैं. इसी क्रम में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने एक बार फिर लोक सेवा आयोग द्वारा की गई भर्तियों में धांधली का आरोप लगाया है.


लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती पर सवाल


भुवन कापड़ी ने कहा कि साल 2015 में लोक सेवा आयोग द्वारा पॉलिटेक्निक के प्रवक्ता की परीक्षा कराई गई थी. जिसमें नियमानुसार 5 लोगों को इंटरव्यू में बुलाने के नियम विरुद्ध जाकर 8 लोगों को बुलाया गया और आठवें स्थान पर बुलाए गए अभ्यर्थी को इंटरव्यू में सबसे ज्यादा नंबर देकर चयन कर लिया गया. जिससे लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं.


कांग्रेस नेता ने लगाए धांधली के आरोप
इतना ही नहीं कापड़ी ने AE JE की परीक्षा में भी नियम के विरुद्ध अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाने का आरोप लगाया. इसके साथ ही एक छात्र की उत्तर पुस्तिका में छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया. भुवन कापड़ी ने कहा कि आरटीआई की मिली जानकारी से यह तथ्य सामने आए हैं कि एक अभ्यार्थी की उत्तर पुस्तिका में अंको को काटकर कम किया गया है, जिससे साफ जाहिर है कि लोक सेवा आयोग में पूरी तरह से धांधली की जा रही है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले के बाद युवाओं का भरोसा उठ गया था लेकिन अब लोक सेवा आयोग में भी इस तरह की गड़बड़ी सामने आ रही है जिससे यह एक जांच का विषय है. युवाओं का भरोसा इन संस्थाओं से उठा है. 


ये भी पढ़ें- UP Bypoll: अखिलेश यादव के सीएम वाले ऑफर पर ब्रजेश पाठक ने दिया जवाब, आजम खान पर तंज कसते हुए ये कहा