Azam Khan Ajay Rai Meeting: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को सजा मिलने के बाद यूपी की राजनीति गरमा गई है. आजम खान का सबसे बड़ा हिमायती कौन? ये बताने के लिए पार्टियों में होड़ मची हुई है. सपा अपने नेता के साथ खड़ी है तो कांग्रेस ने भी कंधे से कंधा मिलाकर आजम खान के लिए लड़ाई लड़ने की बात कही है. अब अजय राय गुरुवार को आजम खान से जेल में मुलाकात करने भी जा रहे हैं. 


इस मुलाकात से पहले कांग्रेस नेता अनिल यादव के बयान से सियासी हलचल और बढ़ गई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "जब सब के लब सिल जाएंगे, हाथों से कलम छिन जाएंगे, बातिल से लोहा लेने का एलान करेंगी जंजीरें, हमारी कायद प्रियंका गांधी वाड्रा जी ने हमेशा सिखाया है कि कोई दुःख में, किसी के खिलाफ जुर्म हो रहा हो, किसी का भी उत्पीड़न हो रहा हो. चट्टान की तरह जाकर खड़ा हो जाना. आज प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और संगठन के लोग जनाब आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंच रहे हैं, लड़ेगा इंडिया, जीतेगा भारत." 


फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में मिली है सजा


आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर की कोर्ट ने सात-सात साल की सजा सुनाई है. तीनों को अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में ये सजा मिली है. सजा मिलने के बाद तीनों अलग-अलग जेल में बंद हैं. 






तीनों बंद हैं अलग-अलग जेल में


सपा नेता आजम खान सीतापुर की जेल में, अब्दुल्ला आजम हरदोई की जेल में और तंजीन फातिमा रामपुर की जेल में बंद हैं. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर आलोचना की है.


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: आजम खान से अजय राय की मुलाकात से पहले सियासत तेज, अखिलेश ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप