UP News: बिहार में 23 जून को विपक्षी दलों की एक बैठक होने वाली है. इस बैठक में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में कांग्रेस समेत कई बड़े दलों के नेता शामिल हो रहे हैं. लेकिन कुछ विपक्षी दलों का कहना है कि जिस राज्य में जो बड़ा दल है उसे आगे कर चुनाव लड़ा जाए. ऐसे में कांग्रेस (Congress) नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod) ने विपक्षी दलों पर ही हमला बोला है. 

कांग्रेस नेता ने शनिवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा, "AAP कहते हैं दिल्ली और पंजाब छोड़ दो, अखिलेश यादव कहते हैं यूपी छोड़ दो, ममता बनर्जी चाहती हैं बंगाल छोड़ दो, KCR चाहते हैं तेलंगाना छोड़ दो, जगन मोहन रेड्डी चाहते हैं आंध्र छोड़ दो, एमके स्टालीन चाहते हैं तमिलनाडु छोड़ दो, किसी दिन शरद पवार भी बोल देंगे महाराष्ट्र छोड़ दो, ये विपक्षी एकता है या कांग्रेस मुक्त भारत का नूतन स्वरूप."

UP Power Cut: बिजली कटौती पर सपा नेता शिवपाल यादव बोले- 'जनता नहीं झेलेगी अब और शोषण'

अखिलेश यादव की मांगदरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ यूपी में गठबंधन के तो संकेत दिए हैं लेकिन उन्हें इसके लिए एक शर्त रखी है. अखिलेश यादव का कहना है, "जो पार्टी जिस राज्य में मजबूत है और जिसका संगठन जिस राज्य में सशक्त है, उसके नेतृत्व में भी वहां गठबंधन किया जाए." उन्होंने अपनी इस मांग को पटना में होने वाली बैठक में भी रखने की बात कही है. 

बता दें कि इस बैठक में कुछ और दल भी ऐसी ही शर्त रखने के संकेत दे रहे हैं. हालांकि ये बैठक पहले 11 जून को होने वाली थी. लेकिन बाद में कांग्रेस के आलाकमान के कुछ नेताओं के उस दिन नहीं शामिल हो पाने के वजह से अब ये बैठक 23 जून को होगी. इस बैठक में मायावती के शामिल होने की संभावना नहीं है.