Congress Analysis on Election Results: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब समेत 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनाव परिणाम सामने आए. इस चुनाव परिणामों में कांग्रेस (Congress) की हर राज्य में बुरी हार हुई. उसके बाद से ही पार्टी में कई तरह की मांग हो रही है. इस मामले में अब कांग्रेस ने यूपी, उत्तराखंड (Uttarakhand) और पंजाब (Punjab) समेत पांचों राज्यों के लिए अलग-अलग नेताओं को नियुक्त किया है जो संगठनात्मक परिवर्तन का सुझाव देंगे. 


किसे किया गया नियुक्त
विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही कांग्रेस में तमाम तरह की मांग चल रही है. इसी बीच पार्टी ने पांचों राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की नियुक्ति की है जो पार्टी को संगठनात्मक परिवर्तन का सुजाव देंगे. कांग्रेस द्वारा गोवा में रजनी पाटिल, मणीपुर में जयराम रमेश, पंजाब में अजय माकन, उत्तर प्रदेश में जितेंद्र सिंह और उत्तराखंड में अविनाश पांडे को नियुक्त किया है. ये पांचों नेता चुनाव के बाद की स्थिति का आकलन करेंगे. इसके बाद वे हाल ही में संपन्न हुए राज्यों में संगठनात्मक परिवर्तन का सुझाव पार्टी को देंगे. जिसके बाद पार्टी आगे की रणनीति पर काम करेगी. 



क्या है नोटिस
इस संबंध में बुधवार रात कांग्रेस की ओर से नोटिस के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. ये नोटिस कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि ये नेता अपने राज्यों में विधायकों और उम्मीदवारों से बात करेंगे. इसके अलावा वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी बात करेंगे. नोटिस में बताया गया है कि इन नेताओं की नियुक्ति कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा की गई है.  


ये भी पढ़ें-


Eat Smart City Challenge: 'ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज' में देश के 11 सर्वश्रेष्ठ शहरों में उज्जैन भी शामिल, जानें डिटेल


Holi 2022: 350 साल पुराने इतिहास में रुद्रप्रयाग के इन तीन गांवों में नहीं खेली गई होली, जानें क्या है कारण