Smriti Irani News: लोकसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. यूपी में कांग्रेस एक बार फिर से अमेठी में अपनी खोई ज़मीन तलाशने में जुटी है. इस बीच कांग्रेस प्रदेश कमेटी के महासचिव महेंद्र श्रीवास्तव ने सांसद स्मृति ईरानी द्वारा सांसद निधि से अमेठी में कराये गए विकास कार्यों की जानकारी मांगी है. कांग्रेस नेता ने इस संबंध में जिलाधिकारी अमेठी से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी है. 


कांग्रेस प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी मांगते हुए आरटीआई दाखिल की है. इसमें उनके द्वारा गोद लिए गए गांव सुजानपुर मे विगत 5 वर्षों मे कुल कितने कार्य हुए और कितनी लागत के कार्य कराये गये. इन तमाम बातों की जानकारी समय अवधि के तहत उपलब्ध कराने की मांग की है.


स्मृति ईरानी के कामों जानकारी मांगी
अमेठी लोकसभा क्षेत्र के चारों विधानसभाओं में महिलाओं के लिए लगाये गये कुटीर उद्योग, संस्थाओं की संख्या, सांसद निधि से विगत 5 वर्षों मे कुल कितनी धन राशि मिली और किस-किस विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में कितना धन लगाया गया अमेठी लोक सभा क्षेत्र में कुल कितने उज्जवला गैस, प्रधानमंत्री आवास, किसान निधि, शौचालय, मिनी सचिवालय, पंचायत भवन, शादी विवाह घर एवं नल जल की कुल कितने कार्य विगत 5 वर्षों में कराये गये है.  


कांग्रस नेता ने दाखिल की आरटीआई
कांग्रेस नेता ने मांगी गयी सूचना की सम्पूर्ण जानकारी समय अवधि के तहत उपलब्ध कराये जाने की मांग की है. अमेठी लोकसभा क्षेत्र संख्या 37 केन्द्रीय मंत्री सांसद के नव निर्माण आवास जो ग्यारह बिस्से अमेठी में स्थित है उस भूमि का भवन की कुल लागत की कितनी कीमत की है. इन तमाम बातों की भी जानकारी मांगी गई है. 


आपको बता दें कि यूपी की अमेठी सीट कांग्रेस पार्टी का गढ़ रही है. यहां से सालों तक गांधी परिवार का ही कब्जा रहा है. हालांकि 2019 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इस सीट पर बीजेपी स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. राहुल गांधी के इस बार फिर से अमेठी से चुनाव लड़ने की चर्चा है लेकिन, अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. ऐसे में कांग्रेस स्मृति ईरानी की काट ढूँढने में जुटी हुई है.


RLD की वजह से सपा की डिनर पार्टी में नहीं गए विधायक? जयंत चौधरी के करीबी का बड़ा दावा