UP Election 2022: यूपी में पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार चल रहा है. एक दूसरे को नीचा दिखाने में कोई भी कम नहीं है, लेकिन गोंडा में कांग्रेस के उम्मीदवार त्रिलोकीनाथ तिवारी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. कांग्रेस ने त्रिलोकी नाथ का करनैलगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. जो अपना चुनाव प्रचार बेहद अलग ढंग से कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी और समाजवादी पार्टी समेत तमाम विरोधी दलों के प्रत्याशितों को लाल मिर्च का पाउडर भेजा है और इसकी वजह से बेहद दिलचस्प है.
विरोधियों को भेजा लाल मिर्च पाउडर
करनैलगंज विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी त्रिलोकी नाथ तिवारी ने कैसरगंज से भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह, सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह और निवर्तमान विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह लल्ला भैया को मिर्ची पाउडर के पैकेट भेजे हैं. ये सुनकर आपको भले ही अजीब लग रहा है लेकिन उन्होंने खुद इसकी वजह भी बताई कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया. त्रिलोकी नाथ ने विरोधियों का मिर्च पाउडर भेजने की वजह बताते हुए कहा कि लोग पिछले 40 सालों से जनता की आंखों में मिर्ची झोंक कर वोट ले रहे हैं इसलिए उन्होंने ये पाउडर उन्हें भेजा है.
लाल मिर्च भेजने की बताई वजह
कांग्रेस उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक लल्ला भैया, पूर्व विधायक योगेश प्रताप सिंह पिछले 40 वर्षों से पर्दे के पीछे गठबंधन कर लोगों की आंखों में मिर्ची डालकर वोट लेते चले आए हैं. विकास के नाम उन्होंने इस क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है. अब मेरे मैदान में आने से ये दोनों ने गठबंधन कर लिया है. इसलिए उन्होंने अब इन्हें मिर्च का पाउडर भेजा है.
यूपी में 7 चरणों में मतदान
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान हो रहा है. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को खत्म हो गया, जिसमें 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग हुई. वहीं अब दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा. जिसमें 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग होगी. आखिरी दौर का मतदान 7 मार्च को होगा, जिसके बाद 10 मार्च को चुनावों के नतीजे आएंगे.
ये भी पढ़ें-