हापुड़, एबीपी गंगा। हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के गांव बझेड़ा कला में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। यहां पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के लोगों पर कुछ दबंगों ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया।

संघर्ष दोनों जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। एक युवक की गंभीर हालात देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे निकल आए। मारपीट के दौरान एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।