UP Free Tablet Scheme 2021: सरकार समय-समय पर कई सारी योजनाएं लेकर आती है, लेकिन जानकारी के अभाव में कई लोग इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते. आज हम आपको यूपी सरकार की एक ऐसी ही महत्वपूर्ण योजना के बारे में बताने जा रहे है, जिसका नाम है फ्री टैबलेट योजना 2021. इस योजना के तहत यूपी सरकार 10वीं, 12वीं और स्नातक के कुल 1 करोड़ छात्रों को मुफ्त टैबलेट बांटेगी.  इस योजना के सभी पात्र छात्रों का डेटा संबंधित कॉलेज, विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थान द्वारा फीड किया जाएगा. डेटा फीडिंग के बाद यदि ये छात्र पात्र पाए जाते हैं तो उन्हें टैबलेट दिया जाएगा.


जरूरत के हिसाब से मिलेगा डिजिटल एक्सेस
इस योजना पर सरकार 3000 करोड़ रुपए खर्च करेगी. योजना के तहत छात्रों को स्मार्ट फोन,  टैबलेट वितरित किए जाएंगे. यही नहीं उनकी जरूरत के हिसाब से उन्हें डिजिटल एक्सेस भी दिया जाएगा. इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले युवाओं की आर्थिक परेशानी दूर करने के लिए सरकार उन्हें भत्ता भी देगी.


ऐसे उठाएं योजना का लाभ
यदि आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अभी कुछ समय के लिए इंतजार करना होगा. अभी आवेदन शुरू नहीं हुए हैं. सरकार जल्द ही आवेदन संबंधी घोषणा कर सकती है. इसलिए निरंतर अपडेट रहें.


इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
योजना का लाभ लेने के लिए आपको
.आधार कार्ड
.सरकारी स्कूल का आईडी कार्ड
. यूपी के मूल निवास का प्रमाण पत्र
. छात्र और अभिभावक का मोबाइल नंबर
. लेटेस्ट पास्पोर्ट साइज फोटो की जरूर होगी


पात्रता मानदंड
. आवेदक केवल यूपी का मूल निवासी होना चाहिए.
. योजना का लाभ लेने के लिए छात्र को सरकारी स्कूल में शिक्षा लेना अनिवार्य है.
. छात्र की पारिवारिक आय 2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
. बैकलॉग वाले छात्र को योजना का लाभ नहीं मिलेगा. छात्र को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.


ऐसे करें योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण
. आधिकारिक वेबसाइट www.up.gov.in पर जाकर यूपी फ्री टैबलेट योजना के विकल्प पर क्लिक करें.


. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसपर आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा.


. फॉर्म में पूछी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरें.
. मांगे गए दस्तावेजों को सबमिट करें.
. सबमिट बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें.


यह भी पढ़ें:


UP Petrol Diesel Price Today: राजधानी लखनऊ, आगरा और मेरठ सहित यूपी के तमाम बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत? यहां करें चेक


नीतीश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने यूपी के सीएम योगी से मांगी मदद, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सहयोग के लिए की मुलाकात