लॉकडाउन की वजह से एंटरटेनमेंट की दुनिया के लोग भी अपना काम छोड़ कर अपने-अपने घरों में रह रहे हैं। इस महामारी के चलते किसी भी शो की शूटिंग नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से दर्शकों को नए एपिसोड़ देखने को नहीं मिल रहे हैं। वहीं लॉकडाउन के दौरान कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। खास बात ये है कि इस तस्वीर में कपिल अकेले नहीं हैं।





कपिल शर्मा की वायरल हो रही ये तस्वीर काफी पुरानी है जिसमे वो बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में इब्राहिम काफी छोटे नजर आ रहे हैं। वहीं इस फोटो के बैकग्रांउड को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये तस्वीर द कपिल शर्मा शो के पुराने सेट की है. ये जाहिर है कि सैफ अब तक कई बार कपिल के शो पर अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं शायद कभी पापा सैफ के साथ इब्राहिम भी वहा पहुंचे हों।



आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कपिल और इब्राहिम की इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, साथ ही तस्वीर पर लगातार कॉमेंट भी आ रहे हैं। वहीं ये तो हम सभी जानते हैं कि लॉकडाउन की अवधि अब 3 मई तक कर दी गई है। अब इसके बाद ही लोगों को अपने फेवरेट शो के नए एपिसोड देखने को मिलेंगे।