देहरादून: कोरोना की वजह से पिछले लगभग 3 महीने से बंद उत्तराखंड के डिग्री कॉलेज सोमवार से खुलने जा रहे हैं. उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली हैं. फिलहाल, कॉलेज स्टाफ को आने की अनुमति होगी. छात्रों को अभी कॉलेज में आने की परमिशन नहीं होगी.
एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती हैबता दें कि, गर्मियों की छुट्टी की वजह से कॉलेज खुलने की तारीख 12 जून से बढ़ाकर 19 जून की गई थी. इसके बाद 21 जून से प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी कॉलेज खोल दिए जाएंगे. हालांकि, अभी ऑफलाइन कक्षाओं का दौर शुरू नहीं होगा. लेकिन, कॉलेज खुलने के शरुआती दौर में कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. वहीं, कोरोना की वजह जिन कक्षाओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं नहीं हुई हैं उनको करने कर विचार हो सकता है. इसके साथ ही फाइनल ईयर के छात्रों की जो परीक्षाएं कोरोना की वजह से नहीं हो पाई थी उन परीक्षाओं को भी कराया जा सकता है. वहीं, निजी कॉलेजों में ऑनलाइन क्लास शुरू की जा सकती हैं, जिसके लिए लगभग सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं.
स्टाफ के लिए खोले जाएंगे कॉलेज फिलहाल कॉलेज अभी स्टाफ के लिए खोले जाएंगे. जो कॉलेज में आकर एडमिशन प्रक्रिया और ऑनलाइन क्लासेज समेत जरूरी काम निपटाएंगे. जानकारी के मुताबिक अभी सरकारी कॉलेजों में ऑनलाइन क्लासेज की प्रक्रिया शुरू नहीं की जाएगी. पहले एडमिशन से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरी होंगी उसके बाद ऑनलाइन क्लास चलाने पर विचार किया जाएगा. वहीं, ये भी माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कोरोना के मामलों में कमी आती है तो क्लासेज ऑफलाइन चलाने पर भी विचार हो सकता है.
ये भी पढ़ें: