सरगुजा जिले के अंबिकापुर में एक युवक ने सोशल मीडिया पर कलेक्टर संजीव झा से एक शिकायत की है. युवक ने पोस्ट में शिकायत की है कि उसने जो सामान खरीदा है उसमें कीड़े हैं. वही, युवक की शिकायत को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया है. युवक की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कलेक्टर ने जांच का आश्वासन दिया है.
दरअसल, 11 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर एक शख्स ने मंगल भवानी नाम के ट्विटर एकांउट से एक पोस्ट किया है. जिसमें उसने सरगुजा कलेक्टर संजीव झा को टैग करते हुए अपनी शिकायत लिखी है. ट्वीट में उसने बताया कि एक कंपनी का सूजी का पैकेट खरीदा था जिसमें कीड़े निकले हैं. इतना ही नहीं उसने अपने पोस्ट के माध्यम से सरगुजा कलेक्टर से आग्रह भी किया कि ऐसी कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जो मनुष्य के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं.
इस शिकायत के बाद कलेक्टर संजीव झा ने युवक को लिखित शिकायत अपने व्हाट्सएप नंबर पर भेजने को कहा है. उसके साथ ही कलेक्टर ये भीआश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले की जांच की जाएगी और सही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही भी होगी. इधर इस पोस्ट पर कमेंट के बाद कलेक्टर संजीव झा ने फूड सेफ्टी एवं ड्रग कंट्रोल विभाग को इसकी जांच करने के लिए निर्देश भी दे दिए हैं. जिसके बाद फूड सेफ्टी ऑफिसर इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: