Sambhal Cold Storage Collapse: उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी में आज गुरुवार (16 मार्च) को एक कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में कई लोग मलबे में दब गए, हादसे के बाद प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. इस हादसे को लेकर चंदौसी के एसडीएम रामकेश धामा ने बताया कि माई गांव में इस्लाम नगर रोड स्थित एआर कोल्ड स्टोरेज की छत ढह गई है और मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है.


इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से तुरंत राहत और बचाव कार्य करने को कहा है. वहीं यूपी सीएम कार्यालय की तरफ से इस हादसे पर ट्वीट करते हुए लिखा- ''संभल के चंदौसी जिले में कोल्ड स्टोरेज में हुए हादसे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर तत्काल राहत और बचाव कार्य करने का निर्देश दिया.''  



डीएम संभल मनीष बंसल ने इस दर्दनाक हादसे को लेकर कहा कि संभल कोल्ड स्टोरेज हादसे को लेकर राहत और बचाव का कार्य जारी है और अब तक 6 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. अभी भी 10 से 12 किसान और मजदूर दबे हो सकते हैं और ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. करीब एक दर्जन जेसीबी, हाइड्रा, एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. 


अमोनिया गैस लीक होने से हुआ धमाका 


कोल्ड स्टोरेज के मलबे से निकले घायल पीड़ित ने बताया कि वह काम कर रहा था, अमोनिया गैस लीक होने से कोल्ड स्टोरेज में धमाका हुआ और कोल्ड स्टोर की बिल्डिंग गिर गई. लगभग 30 लोग अंदर फंसे हो सकते हैं. वहीं हादसे के बाद हंगामा कर रही भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा और बंदायूं, संभल जिले सहित आसपास के कई जिलों के अधिकारी व पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन कर जिंदा निकाले गए लोगों ने बताया कि कोल्ड स्टोर के अंदर अमोनिया गैस भी है.


UP Politics: 'सपा के टिकट भी BJP करती है फाइनल', डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने क्यों कही ये बात