UP CNG Rate: उत्तर प्रदेश में सीएनजी के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार यूपी में पहली बार सीएनजी के दाम, पेट्रोल और डीजल से भी ज्यादा महंगी हो गई है. बात आगरा की करें तो यहां लोगों को प्रति किलो CNG के लिए अब 97.25 रुपए चुकाने होंगे. वहीं अब तक आगरा में CNG का रेट 91.96 रुपए प्रति किलो चल रहा था. मंगलवार को आगरा में सीएनजी के दाम में 5.29 रुपए प्रति किलो की गई है. 


दूसरी ओर लखनऊ की बात करें तो ग्रीन गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम में 5.30 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की. अब लखनऊ में सीएनजी 96.10 पैसा प्रति किलो हो गई है. वहीं उन्नाव में भी दाम बढ़ने के बाद सीएनजी, पेट्रोल से भी महंगी हो गई. उन्नाव में अब सीएनजी की कीमत 97.55 प्रति किलो हो गई तो वहीं पेट्रोल की कीमत 96.57 प्रति लीटर है.  इस वित्तीय वर्ष में सीएनजी के दामों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी हुई है.


इसके अलावा कंपनी ने पीएनजी के दाम में भी 4.75 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है. यूपी में सीएनजी के दाम में उस वक्त बढ़ोतरी हुई है जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने एलान किया था कि  राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं बढ़ाया जाएगा. जिसके बाद अब राज्य में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को काफी राहत मिली.


पेट्रोल-डीजल का क्या है दाम?
पेट्रोल और डीजल की बात करें तो नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर, गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर और वाराणसी में पेट्रोल 97.05 रुपये और डीजल 90.24 रुपये प्रति लीटर कीमत पर मिल रहा है. 


वहीं गोरखपुर में पेट्रोल 96.82 रुपये और डीजल 90 रुपये प्रति लीटर, मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर, मथुरा में पेट्रोल 96.02 रुपये और डीजल 89.19 रुपये प्रति लीटर, कानपुर में पेट्रोल 96.27 रुपये और डीजल 89.98 रुपये प्रति लीटर और प्रयागराज में पेट्रोल 96.90 रुपये और डीजल 90.09 रुपये प्रति लीटर है.


Petrol-Diesel Price in UP Today: यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी, जानें- राज्य के प्रमुख शहरों में क्या है तेल की कीमत


UP Flood News: यूपी में ऊफान पर गंगा, घाघरा और राप्ती समेत कई नदियां, वाराणसी में अलर्ट पर प्रशासन