नोएडा. यूपी में अभी भी कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं, लेकिन अब ब्लैक फंगस महामारी ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया है. नोएडा में भी ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से कुछ मरीजों की तो मौत भी हो चुकी है. जिले में ब्लैक फंगस महामारी की क्या स्थिति है. इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने विस्तार से बताया है.


सीएमओ दीपक ओहरी ने बताया कि जिले में अब तक कुल ब्लैक फंगस के कई मरीज सामने आए हैं. इनमें से दो की कोरोना उपचार के दौरान मौत हो गई है. वहीं, 58 मरीज अभी एक्टिव हैं जिनका उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को समय से उपचार मिले इसके लिए जिला स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तत्पर है. सभी मरीजों को समय से उपचार मिल रहा है. कुछ दवाइयों को लेकर के दिक्कतें आ रही हैं. इसके लिए हम पूरी कोशिश कर रहे हैं. 


वहीं, कुछ तीमारदारों ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से लगातार वो दवाइयों के लिए परेशान हैं. मेरठ भी दो बार जा चुके, लेकिन उन्हें मेडिसिन नही मिली है.  डॉक्टरों की तरफ से उन्हें ये ही कहा जा रहा है कि एक-दो दिन में आने के बाद आपको मेडिसिन उपलब्ध करा दी जाएगी. 


बता दें नोएडा में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखकर स्वास्थ्य महकमा भी हरकत में आया है. यही वजह है कि सरकार से इस महामारी से निपटने के लिए मेडिसिन डोज की उपलब्धता कराने के लिए अपील की है. ताकि एक्टिव सभी मरीजों को समय से उपचार मिल सके और वो स्वस्थ होकर अपने घर जा सके.


ये भी पढ़ें:


यूपी: यहां लोगों को लगा दिया वैक्सीन का कॉकटेल, पहली डोज कोविशील्ड तो दूसरी लगा दी कोवैक्सीन