लखनऊ: सूत्रों के हवाले से लखनऊ से बड़ी खबर सामने आयी है. किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. नारेबाज़ी और हंगामा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम योगी ने कहा कि हंगामा करने वालों की पार्टी या दल से बचाव ना किया जाए. यही नहीं, जानकारी के मुताबिक, बीजेपी विधायकों के भड़काऊ भाषणों के चलते प्रशासन और किसान नेताओं के बीच बात नहीं बन पाई.


मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी गई रिपोर्ट


खबर है कि, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में माहौल बिगड़ सकता है. बता दें कि, दिल्ली में गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के द्वारा आंदोलन जारी रखने को लेकर मुज्फ्फरनगर में महापंचायत बुलाई गई. यही नहीं, राकेश टिकैत की भावुक अपील के बाद भाकियू के किसान नेता एकजुट हो रहे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट भेजी गई है कि, स्थानीय बीजेपी विधायकों के नारेबाजी के चलते वार्ता असफल हुई है.