UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 के पहले सरकार के प्रति एक अविश्वास का माहौल था और दशकों तक गरीबी हटाओ के नारे लगते रहे लेकिन इसके समाधान के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया. सीएम योगी ने यह बात पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में एनडीए सरकार के 8 साल पूरा होने के अवसर पर बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कही.
सीएम योगी ने 'रिपोर्ट टू नेशन' कार्यक्रम के दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, '2014 के पहले सरकार के प्रति एक अविश्वास का वातावरण था, देश के एक क्षेत्र में अलगाववाद, भ्रष्टाचार था,गरीबी हटाओं के नारे दशकों से देश में लग रहे थे लेकिन इसके समाधान के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद जो भी कहा वो करके दिखाया'
केंद्र की योजनाओं से यूपी को मिले लाभ को गिनाया
उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार के तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि बीते 8 वर्षों से केंद्र सरकार ने सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के क्षेत्र में देश की 135 करोड़ जनता के मन में एक नया विश्वास भरा है. उन्होंने मोदी सरकार के दौरान घोषित योजनाओं और कार्यों को भी गिनाया. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बताया कि किस प्रकार इन योजनाओं से यूपी के लोग लाभान्वित हो रहे हैं. सीएम योगी ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए पत्रक का विमोचन भी किया. बता दें कि सीएम योगी आज ही अयोध्या दौरे पर थे जहां उन्होंने राम मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास किया था. उन्होंने राम मंदिर को राष्ट्र मंदिर करार दिया और कहा कि यह भारत की एकता का प्रतीक बनेगा.
ये भी पढ़ें -