उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को विधानसभा के मानसून सत्र से सियासी संदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने गाय का दूध पिया लेकिन गाय के दूध के प्रति आपने कहीं कृतज्ञता ज्ञापित की? आपको तो गो माता का श्राप ले डूबेगा. इसलिए 27 में आने का सपना मत देखिए. इसलिए मत देखिए क्योंकि ये सरकार अपने अध्यात्मिक विरासत और प्रतीकों का भी सम्मान करती है. सपना आपका सपना ही रहेगा. यूपी की विरासत पर हर व्यक्ति नहीं बैठ सकता है. आप लोगों को काशी, अयोध्या, चित्रकूट, मां विंध्यवासिनी धाम से जो हो रहा है, उससे आपको पीड़ा हो  रही है. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मथुरा वृंदावन की चर्चा नहीं करेंगे क्योंकि ये पहले ही बोल चुके थे कि हम दुर्योधन का स्मारक बनाएंगे.

इससे पहले सीएम ने कहा कि आज यूपी स्वयं के कर संग्रह में देश में दूसरे स्थान पर है.  ब्याज व्यय अनुपात यूपी में सबसे कम है. डिजिटल लेनदेन 122 करोड़ (2017–18) से बढ़कर 1400 करोड़ (2024–25) हो गया है.  पिछले 8 वर्षों में GSDP 2.2 गुना से अधिक बढ़कर इस वित्तीय वर्ष के अंत तक लगभग ₹35 लाख करोड़ होने जा रही है. राष्ट्रीय GDP में योगदान 8% से बढ़कर 9.5% हो गया है.

UP Vidhan Sabha में सीएम योगी ने बताया PDA का नया फुलफॉर्म, सपा पर बोला बड़ा जुबानी हमला

राष्ट्रीय विकास दर से अधिक यूपी का दर- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के बावजूद भी प्रदेश की आर्थिक विकास दर 15.9% रही जो कि राष्ट्रीय विकास दर से भी अधिक रही. प्रति व्यक्ति आय ₹52,671 (2016-17) से बढ़कर ₹1.20 हजार (2024-25) दशकों की गिरावट का अंत (राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय ₹2 लाख) हो गया है.

उन्होंने कहा कि स्टेट एक्साइज ₹12,000 करोड़ से बढ़कर अब 2025-26 में ₹60 हजार करोड़ होने जा रही है. आज हम सात एक्सप्रेस वे चला रहे हैं. 5 निर्माणाधीन है और 10 पर सर्वे के काम चल रहे हैं. देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे गंगा एक्सप्रेस वे बनने जा रहा है जो मेरठ में ही है.