UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल के नेता जगपाल दास गुर्जर के निधन पर शोक प्रकट किया है. बता दें सोमवार को गुर्जर का निधन हो गया.

गुर्जर के निधन पर सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता श्री जगपाल दास गुर्जर जी के निधन का समाचार अत्यंत शोकाकुल करने वाला है. उनके निधन से सार्वजनिक जीवन में एक अपूरणीय क्षति हुई है. मैं उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ.

यूपी पुलिस भर्ती में महिलाओं के लिए बड़ी खबर, 20% आरक्षण का आदेश, EWS पर हाईकोर्ट ने कही ये बात

सीएम ने लिखा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकसंतप्त परिजनों व अनुयायियों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति!

वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता श्री जगपाल दास गुर्जर जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा. ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को इस दु:खद घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!

सपा चीफ ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा पश्चिम उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता श्री जगपाल दास गुर्जर जी का निधन, अत्यंत दुःखद ! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. भावभीनी श्रद्धांजलि !

सपा नेता और सांसद आनंद भदौरिया ने भी शोक प्रकट किया. उन्होंने लिखा कि हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजीवन प्रदेश अध्यक्ष रहे श्री राम शरण दास जी के सुपुत्र पश्चिम उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता श्री जगपाल दास गुर्जर जी का निधन, अत्यंत दुःखद ! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें . शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूँ