गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत पहला ऐसा देश है जिसने कोविड-19 की दो वैक्सीन एक साथ लॉन्च कर दी हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि उनके मार्गदर्शन में ऐसा संभव हो सका है. गोरखपुर में एक कार्यक्रम को दौरान सीएम ने कहा कि आज भारत ने दुनिया के सामने साबित कर दिया एक वैक्सीन आई है और यही नहीं दो वैक्सीन एक साथ लॉन्च की गई.


मकर संक्रांति तक कोरोना वैक्सीन


इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मकर संक्रांति तक कोरोना वैक्सीन का टीका आ जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वैक्‍सीन का ड्राय रन चल रहा है. 5 तारीख को पूरे प्रदेश में होगा. मकर संक्रांति पर देश और प्रदेश की जनता के लिये वैक्सीन लाकर इस महामारी को परास्‍त करने में सफल होंगे. उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीने से कोरोना से हर व्यक्ति त्रस्त है. अमेरिका और ब्रिटेन की स्थिति आज काफी खराब है. लेकिन, मोदीजी के मार्गदर्शन में कोरोना के खिलाफ मार्च 20 में प्रारम्भ किए गए अभियान का प्रदेश में ड्राय रन हो रहा है.





दो वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी
गौरतलब है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो गया है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. सीरम इंस्टीट्यूट की 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है. साथ ही मैसर्स केडिला हेल्थकेयर को भारत में तीसरे चरण के ​क्लीनिकल ट्रायल करने की अनुमति मिली है.


ये भी पढ़ें.


गाजियाबाद: मुरादनगर में गिरा श्मशान घाट का लेंटर, अब तक 10 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी