Keshav Prasad Maurya Birthday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को जन्मदिन की बधाई दी है जिस पर उपमुख्यमंत्री ने उन्हें धन्यवाद दिया और अपने जन्मदिन की बधाई को भारतीय सेना के पराक्रम को समर्पित करते हुए इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दृढ़ और निर्णायक नेतृत्व को दिया.
आज 7 मई को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जन्मदिन है. इस मौके पर सीएम योगी ने उन्हें शुभकामनाएं संदेश देते हुए उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना की. मुख्यमंत्री ने लिखा- उत्तर प्रदेश सरकार में हमारे वरिष्ठ सहयोगी, माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको सुदीर्घ, सुयशपूर्ण जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो.
सीएम योगी के इस शुभकामना संदेश पर केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रतिक्रिया दी और उन्हें धन्यवाद देते हुए एक्स पर पोस्ट किया- 'माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, आपकी आत्मीय व भावपूर्ण शुभेच्छाओं के लिए धन्यवाद एवं हृदयतल से आभार! यह बधाई सच्चे अर्थों में समर्पित है- माँ भारती के वीर सपूतों को, भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को एवं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दृढ़ व निर्णायक नेतृत्व को. वंदेमातरम्!
ब्रजेश पाठक और राजभर ने भी दी बधाईडिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी केशव प्रसाद मौर्य को उनके जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने लिखा- 'उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.' वहीं ओम प्रकाश राजभर ने लिखा- 'विकास, समर्पण और नेतृत्व का प्रतीक व्यक्तित्व.. उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आपका राष्ट्र निर्माण में योगदान, सामाजिक समरसता हेतु प्रयास और जनहितकारी दृष्टिकोण सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं.'
ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी पुलिस एक्शन में, राज्य भर में रेड अलर्ट, DGP ने दी अहम जानकारी