UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अपने संवेदनशील नेतृत्व का परिचय दिया है. लखीमपुर खीरी के मोहल्ला हानिया टोला में एक गरीब परिवार की हालत का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मुख्यमंत्री ने खुद इसका संज्ञान लिया और तुरंत अधिकारियों को निर्देश देकर परिवार की मदद करवाई. इस परिवार की दो बेटियां दृष्टिहीन हैं और परिवार बेहद गरीबी में जीवन बिता रहा है.

जैसे ही वीडियो मुख्यमंत्री तक पहुंचा, उन्होंने लखीमपुर खीरी की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को निर्देश दिया कि तत्काल परिवार को राहत सामग्री पहुंचाई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले. मुख्यमंत्री के आदेश के कुछ ही घंटों के भीतर तहसील प्रशासन का अमला वहां पहुंच गया और अनाज, सब्जी, तेल, नमक सहित जरूरी खाद्य सामग्री परिवार को उपलब्ध कराई गई.

दृष्टिहीन बेटियों पर गरीबी की मारप्रताप नाम के इस व्यक्ति के परिवार में छह सदस्य हैं. पत्नी की मृत्यु दो साल पहले हो गई थी और अब वह अपने तीन बेटियों और दो बेटों की देखभाल अकेले कर रहे हैं. खास बात यह है कि उनकी दो बेटियां सोनी और मोनी जन्म से ही दृष्टिहीन हैं. ऐसे में परिवार पर दोहरी मार है, गरीबी और विशेष जरूरतों वाले बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी.

सीएम योगी के निर्देश पर परिवार को 15 किलो चावल, 15 किलो गेहूं का आटा, 10 किलो आलू, 2 किलो प्याज, 1 किलो टमाटर, 1 लीटर सरसों का तेल, 1 किलो नमक, मसाले,  हल्दी के पैकेट और 3 किलो अरहर दाल दिया गया है. डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि सिर्फ राहत सामग्री ही नहीं, परिवार को पेंशन, राशन कार्ड, स्वास्थ्य और आवास जैसी योजनाओं का भी लाभ दिया जाएगा. इसके लिए सभी जरूरी दस्तावेजों की कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

हरिद्वार: मेन रोड़ पर शराब के नशे में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, राहगीरों और पुलिस सब परेशान

क्या बोला परिवारपरिवार के मुखिया प्रताप ने भावुक होते हुए कहा, “कभी नहीं सोचा था कि हमारी तकलीफ सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचेगी. योगी जी ने जिस तरह मदद की, वह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है.” सीएम योगी की यही संवेदनशीलता उन्हें आम जनता से जोड़े रखती है. ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई कर मदद पहुंचाना उनके प्रशासन की प्राथमिकता रही है.