सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) विरोधी दलों लगातार हमलावर हैं. शनिवार को पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के गढ़ इटावा पहुंचे योगी ने विरोधी दलों पर जमकर जुबानी तीर चलाए. उन्होंने कहा कि जब आप पर कोई परेशानी आएगी तो सपा, कांग्रेस, बसपा कोई भी नहीं दिखेगा. इनको आप लोगों ने पहले भी अवसर दिया है, लेकिन सब असफल रहे. कोरोना काल में भी मैं आपके यहां व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अपने सभी जनप्रतिनिधियों के साथ उपस्थित रहा. उस दौरान व्यवस्था देखने के लिए मैं दो-दो बार यहां आया. 


'बबुआ ट्विटर ही वोट भी दे देगा'
योगी ने इस दौरान अखिलेश यादव पर तंज भी कसा. योगी ने आगे कहा, "कोरोना के संकट काल में दूसरे दलों के लोग होम आइसोलेशन में थे. बबुआ घर में दुबके हुए केवल ट्विटर पर ही खेलते रहे. उनसे कहना कि बबुआ ट्विटर ही वोट भी दे देगा. अब समय आ गया है जब आप लोग उन्हें घर में ही दुबके रहने पर मजबूर कर दो."






योगी ने आगे कहा कि अपराधियों के संरक्षणदाता प्रदेश के विकास को बाधित करना चाहते हैं. अब वक्त आ गया है कि अपराधियों पर ही नहीं अपराधियों के संरक्षणदाताओं पर कड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी जिससे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगे. उन्‍होंने कहा, 'पहले जनता का पैसा कब्रिस्तानों की चहरदिवारी पर खर्च किया जाता था, लेकिन वही पैसा जनता की भलाई, उनके विकास कार्यों पर खर्च हो रहा है. पहले की सरकारें सरकारी योजनाओं का लाभ परिवार तक सीमित रखती थीं और माफिया मिलकर जनता का हक खा जाते थे और अब मेरे लिए प्रदेश की 25 करोड़ जनता ही मेरा परिवार है.'



ये भी पढ़ें:


UP Election: BSP के दो पूर्व नेता करेंगे 'साइकिल की सवारी', अखिलेश यादव की पार्टी SP में आज होंगे शामिल


Jinnah Controversy: सीएम योगी बोले- पटेल की जिन्ना से तुलना करने वाले दलों से सतर्क रहें लोग