Heavy Rain in UP: उत्तर प्रदेश  के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जिलों में बाढ़ (UP Flood) जैसे हालात हैं. इस बीच बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है. लखनऊ (Lucknow) समेत प्रदेश के 52 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश और बाढ़ की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. अब इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विशेष निर्देश दिए है. 


प्रदेश में हो रही भारी बारिश के संदर्भ में सीएम योगी ने विशेष निर्देश दिए हैं. सीएण योगी ने भारी बारिश से प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं. निर्देश में कहा गया है कि भारी बरसात से हुए जलभराव की समस्या का तत्काल निस्तारण किया जाए. जिला प्रशासन मशीनरी और पंप लगातर जलभराव की समस्या को तत्काल दूर करें. मुख्यमंत्री द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि जनहानि और धनहानि पर प्रशासन तत्काल पहुंचकर अनुमन्य सहायता प्रदान करें. वहीं जनहानि पर शासन से अनुमन्य राहत राशि पीड़ित परिवार को जल्द दी जाए.


UP News: यूपी में दीपावली से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब राशन की दुकानों पर भी मिलेगा ये एलपीजी सिलेंडर


बाढ़ प्रभावितों के लिए भी निर्देश जारी
सीएम योगी ने निर्देश दिए कि सभी अफसर राहत कार्य का प्रभावी संचालन सुनिश्चित कराएं. जबकि जलभराव वाले स्थानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं. वहीं दूसरी ओर अफसरों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण करने के लिए खुद मैदान में उतरने का निर्देश दिया है. इसके अलावा बाढ़ प्रभावितों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राहत सामग्री वितरित करने के लिए भी कहा है. मुख्यमंत्री ने पंचायती राज, ग्राम विकास, नगर विकास, चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन और अन्य विभागों के अधिकारियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं. 


बता दें राज्य में बीते तीन दिनों के दौरान ज्यादातर जिलों में बारिश हो रही है. वहीं सोमवार लखनऊ समेत करीब 20 जिलों में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें-


Mulayam Singh Yadav Health Update: मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद नाजुक, सेहत में नहीं हो रहा कोई सुधार