UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 30 मई को उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर में लगभग 47,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस सदंर्भ में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का आभार जताया.
सीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पीएम मोदी का पहला यूपी दौरा है. सीएम ने कहा कि पीएम की अगुवाई में पाकिस्तान की उसी की भाषा में जवाब दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, देश के दुश्मनों को वे जिस भाषा में समझें, उसी भाषा में पहले सर्जिकल स्ट्राइक और फिर एयर स्ट्राइक और अब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पीएम मोदी के मार्गदर्शन भारत की सेना के शौर्य और पराक्रम के कारण आज पूरी दुनिया भारत के शौर्य और शक्ति को एक उदाहरण के तौर पर मान रही है.
कानपुर मेट्रो विस्तार से लेकर नए रेलव पुुल तक, जानें- पीएम मोदी ने यूपी को क्या-क्या गिफ्ट दिया?
'भारत की नई डिफेंस नीति...'सीएम ने कहा कि भारत की नई डिफेंस नीति, जिसके अंतर्गत दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर के भारतीय बलों ने हमारी सुरक्षा को पुख्ता करने का प्रमाण दिया गया, यह पीएम मोदी की अगुवाई में मेड इन इंडिया की उस ताकत का भी एहसास दुनिया को कराता है, जो इस बार ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुनिया ने देखा है. यह आत्मनिर्भर भारत की सफलता का भी एक बेहतरीन उदाहरण है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कहना कि ऑपरेशन सिंदूर न्याय की प्रतिज्ञा है, प्रत्येक भारतीय की भावनाओं और देश के दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करता है. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर भारतीय को अपने देश की संप्रभुता पर गर्व की अनुभूति हो रही है. आपने पिछले 11 वर्षों में राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर समृद्धि तक का जो मार्ग स्थापित किया है, उसने देश के लिए एक मजबूत नींव रखी है. इसकी एक झलक आज कानपुर में देखने को मिली, जहां हमने ₹47,600 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास देखा.