Gorakhpur To Varanasi Flight: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanth) ने आज गोरखपुर (Gorakhpur) से वाराणसी (Varanasi) के लिए नई उड़ान सेवा की शुरुआत कार्यक्रम का उद्घाटन किया. यह कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया गया, इसमें नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी शामिल हुए. यह हवाई सेवा ‘उड़ान योजना’ के तहत शुरू की जा रही है. इस सेवा से यात्रियों को काफी सहूलियत मिल सकेगी.


बता दें कि गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान सेवा शुरू होने से गोरखपुर से जुड़े गंतव्य स्थानों की संख्या आठ और कुल विमानों की संख्या 12 हो जाएगी. राज्य सरकार केंद्र के सहयोग से प्रदेश में नागरिक उड्डयन सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयास कर रही है. बता दें कि गोरखपुर से वाराणसी की दूरी 219.3 किलोमीटर की है. यहां से सड़क के माध्यम से भी एनएच 24 और 31 के रास्ते वाराणसी तक जा सकते हैं.


Yogi Cabinet 2.0: ADR की रिपोर्ट में दावा- सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम के नए मंत्रियों में से 22 नेताओं पर गंभीर आरोप


सीएम योगी ने कही ये बात


इक मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौजूदा समय में राज्य में नौ हवाई अड्डे काम कर रहे हैं. चार साल पहले, राज्य में सिर्फ चार हवाई अड्डे केवल 25 गंतव्यों से जुड़े थे. अब देश भर के 75 गंतव्यों के लिए राज्य से उड़ानें उपलब्ध हैं. सीएम योगी ने कहा कि पिछले पांच सालों में एयर कनेक्टिविटी बेहतर हुई है. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों को जोड़ने का काम भी चल रहा है. उत्तर प्रदेश में ढेर सारी संभावनाएं हैं. यूपी में पर्यटन और रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं. यूपी में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिला है.


Giriraj Singh On Uniform Civil Code: 'उत्तराखंड की तरह दूसरे राज्य भी लागू करे यूनिफॉर्म सिविल कोड', गिरिराज सिंह का बड़ा बयान