साक्षी-अजितेश मामले पर CM योगी ने मांगी रिपोर्ट, कहीं राजनीतिक साजिश तो नहीं...?
ABP Ganga | 15 Jul 2019 01:10 PM (IST)
बरेली के विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा और अजितेश के मामले पर अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। इस प्रकरण पर सीएम ने रिपोर्ट तलब की है। इस बीच साक्षी प्रकरण में एक और बीजेपी विधायक का नाम सामने आया है।
लखनऊ, एबीपी गंगा। बरेली के विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा की बहुचर्चित और हाईप्रोफाइल लव मैरिज के मामले का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। साक्षी मिश्रा के प्रकरण पर सीएम योगी ने शासन के बड़े अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि इस पूरे प्रकरण के पीछे राजनीतिक साजिश तो नहीं...इस बिंदु पर सीएम ने पार्टी और स्थानीय नेताओं से भी रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, बरेली में विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा के प्रकरण को लेकर एक विधायक का और नाम आ रहा सामने।जिसे लेकर सीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, साक्षी और उसके पति अजितेश का वीडियो वायरल होने के बाद मिली मीडिया कवरेज के बीच एक और स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है। जिसमें इस पूरे प्रकरण पर बीजेपी के विधायक ही प्रो.श्याम बिहारी लाल पर साक्षी के विधायक पिता राजेश मिश्रा के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया जा रहा है। जो स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है, वो श्याम बिहारी और विकास तिवारी नाम के युवक के बीच की चैटिंग हैं। जिसमें विकास द्वारा साक्षी प्रकरण पर हो रहे बवाल को लेकर श्याम बिहारी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस बीच मामला बढ़ने पर विधायक श्याम बिहारी ने अपनी सफाई देते हुए उन्हें बेवजह इस मामले में खसीटा जा रहा है। उन्होंने वायरल चैकिंग को फेक बताते हुए विकास तिवारी नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विधायक श्याम बिहारी का कहना है कि उनका साक्षी और अजितेश के प्रकरण से कोई भी लेनादेना नहीं हैं। हालांकि, ये भी कैमरे के समाने स्वीकारा कि अजितेश उनका दूर का रिश्तेदार है। पढ़ें वायरल चैटिंग में क्या लिखा हैविकास: Hello विधायक: बोलिए विकास जी, क्या हालचाल हैं आपके। विकास: ठीक हैं...ये सब हो क्या रहा है। मुझे पता चला कि आपने तो राजेश जी को हिलाकर रख दिया। विधायक: अभी आगे देखिये राजेश के साथ क्या-क्या होता है। विकास: ऐसा मत करिए, सब लोगों ने देख लिया है कि उसका क्या हाल हो रखा है। विधायक: विकास जी, उसको अभी आत्महत्या करनी पड़ेगी। उसने मेरे से पंगा लेकर बहुत बड़ी गलती कर दी है। विकास: इज्जत के साथ नहीं, दूसरे हिसाब से बदला ले लीजिए, ऐसा काम मत करिए। विधायक: इसका मतलब आप भी बहुत बड़े शुभचिंतक हैं राजेश मिश्रा के। विकास: कल अगर यही आपके और आपकी बेटी से साथ होगा तो.... विधायक: ज्यादा ओवर मत करिए मेरे से विकास जी...जिसको जो उखाड़ना है मेरा, करके दिखाए। विकास: ऐसी बात मत करिए श्याम बिहारी जी....वार सामने से करना चाहिए। उखाड़ने की हिम्मत तो इस तरह है कि आप सपने में भी नहीं सोच सकते हैं। गौरतलब है कि आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने साक्षी और अजितेश की शादी को कानूनी बताते हुए विधायक राजेश मिश्रा को फटकार लगाई। साक्षी की सुरक्षा मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोनों को सुरक्षा मुहैया कराने का भी आदेश दिया।