Ayodhya News: राम मंदिर उद्घाटन से पहले अयोध्या में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. सरकार अयोध्या का कायाकल्प करने के लिए लगातार कई बड़े प्रयास कर रही है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या जंक्शन का नाम बदलने की चर्चाएं तेज हो गई है. चर्चा है कि अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर, नया नाम अयोध्या धाम किया जा सकता है.


दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या के दौरे पर नाम बदलने को लेकर संकेत मिले हैं. सीएम योगी की इच्छा है कि रामनगरी की गरिमा के अनुरूप पुनर्विकसित हुए रेलवे स्टेशन के नाम में जंक्शन के स्थान पर धाम जोड़ा जाए.


इसके पहले भी बदला गया था नाम 
सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेलवे के उच्च अधिकारियों से जंक्शन का नाम धाम करने को लेकर इच्छा जताई. आदेश का पालन को लेकर रेलवे में हलचल शुरू हो गई है. हालांकि रेलवे की ओर से अभी इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.


अक्टूबर 2021 में सीएम योगी ने फैजाबाद जंक्शन का नाम बदल कर अयोध्या कैंट करने का निर्णय लिया था. इसका प्रस्ताव भी उनकी ओर से केंद्र को भेजा गया था. कैंट शब्द फैजाबाद में स्थित छावनी क्षेत्र में सैनिकों के सम्मान में जोड़ा गया है. पुनर्विकसित अयोध्या 


30 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे अयोध्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 30 दिसंबर को अयोध्या जंक्शन के पुनर्विकसित नए भवन का उद्घाटन तथा एवं अयोध्या दिल्ली बंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने आ रहे हैं. यह कार्यक्रम करीब आधे घंटे का हो सकता है. पीएम के दौरे को लेकर रेलवे ने व्यापक तैयारी कर रखी है. इसके अतिरिक्त प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, डीआरएम डा. मनीष थपल्याल, एडीआरएम सचिन वर्म एवं वाणिज्य निरीक्षक अजय सिंह ने रेलवे की तैयारियों से अवगत कराया.


ये भी पढ़ें: UP Excise Policy: बिना लाइसेंस पार्टियों में शराब परोसने पर एक्शन की तैयारी, लगेगा जुर्माना, इन बातों का रखना होगा ध्यान