UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गौतम बुद्ध नगर में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने पर कहा कि सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, यहां तक ​​कि हम चाहते हैं कि वे (सपा प्रमुख अखिलेश यादव) अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व करें. लेकिन एक बात स्पष्ट है कि इसबार पहली सूची की घोषणा के तुरंत बाद जिसमें अपराधी, माफिया शामिल हैं सपा बैकफुट पर है.


हमने बेहतर माहौल दिया
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि, हमने पिछले 5 सालों में प्रदेश में एक बेहतर माहौल दिया. हमने एक ऐसा माहौल दिया जिसमें कोई दंगा नहीं हुआ और नौकरियों में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ. हमारी सरकार में महिला सुरक्षा और विकास कार्यों में तेजी आई. 


सपा ने दंगाईयों को टिकट दिया- योगी
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दंगाई और पेशेवर अपराधी 5 वर्ष तक या तो प्रदेश छोड़कर भाग चुके थे या जेलों में जा चुके थे लेकिन जैसे ही चुनाव की सुगबुगाहट हुई सपा की पहली सूची सहारनपुर के दंगाई, मुजफ्फरनगर के दंगाई, कैराना में हिंदू व्यापारियों के पलायन के लिए जिम्मेदार अपराधियों को और बुलंदशहर में इन लोगों ने जिस प्रकार के लोगों को टिकट दिया है.


सपा प्रदेश में फिर माफियावाद लाना चाहती है- योगी
ये दिखाता है कि अपनी आपराधिक मानसिकता, तमंचावादी मानसिकता और माफियावादी मानसिकता से सपा और कांग्रेस उबर नहीं पाए हैं. ये प्रदेश के विकास को बाधित करने के लिए प्रदेश में फिर से माफियावाद लाने के लिए इस तरह का शरारतपूर्ण काम कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: सीट बंटवारे पर अपना दल और निषाद पार्टी के साथ BJP की बन गई बात, जेपी नड्डा ने किया ये बड़ा एलान


UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ का दावा- पहली सूची के बाद बैकफुट पर सपा, दूसरी सूची जारी करने की हिम्मत नहीं