उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी और लोकतंत्र नदी के दो अलग-अलग किनारे हैं. इनका लोकतंत्र से कोई मतलब नही है. सपा हर जगह अनावश्यक बाधा पैदा करती है.
मानसून सत्र की शुरुआत में ही नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने गोरखपुर में अवैध अतिक्रमण हटाए जाने का मुद्दा उठाया और कहा जब वो पीड़ितो से मुलाक़ात करने जा रहे थे उन्हें रोकने की कोशिश की गई उनकी गाड़ी पर हमला हुआ. नेता प्रतिपक्ष ने सवाल किया कि ऐसे में लोकतंत्र कैसे जीवित रहेगा?
सीएम योगी ने सपा पर बोला तीखा हमला
सीएम योगी ने उनके सवालों का जवाब देते हुए कहा कि समाजवादी और लोकतंत्र नदी के 2 अलग-अलग छोर हैं. इनका लोकतंत्र में कब से विश्वास हो गया. इनके मुंह से ये शब्द शोभा नहीं देते है. जब सपा की सरकार थी तो इन्होंने संभल जमकर तांडव किया था.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जब वहां पर उसके शुद्धिकरण का अभियान चल रहा है तो अगर आपको हवन डालना है तब को ठीक है लेकिन अनावश्यक वजह से हर जगह अव्यवस्था पैदा करना.. अपनी नकारात्मकता से उस क्षेत्र के विकास को अवरुद्ध करना.. गोरखपुर हो या संभल हो, या बहराइच हो या गोरखपुर हो सपा हर जगह यही करती है.
सपा पर लगाया राजनीति करने का आरोप
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आप तो इतने वरिष्ठ हैं, सपा आपको मोहरा बनाकर कंधे पर बंदूक रखकर निशाना साध रही है आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए. आपने गोरखपुर में अपने समय में कुछ नहीं किया.
यहां इंसेफ्लाइटिस से सैकड़ों बच्चे हर साल मर जाते थे, आपने कुछ नही किया. विकास के लिए आपने कुछ नहीं किया. अपने समय में विकास का कोई एजेंडा नहीं था. अगर बीजेपी की सरकार विकास कराना चाहती है तो आपको इसमें भी बुरा लगता है.
सीएम योगी ने कहा कि आप गोरखपुर राजनीति करने गए थे, आपका विरोध व्यापारियों ने किया था. गोरखपुर के गलियारे में हमने अवैध अतिक्रमण हटाया. हम विकास कर रहे तो सपा को बुरा लग रहा हैं, सपा वहां राजनीति करने गई थी.