उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर में आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर के समापन समारोह में शामिल हुए. जहां उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन में अनेक प्रतिभाएं छिपी होती हैं. बस जरूरत होती है एक योजक की जो उनकी प्रतिभा को निखार सके.

Continues below advertisement


सीएम योगी ने कहा कि यह कार्य ईश्वर के प्रति सर्वश्रेष्ठ सेवा है तथा पितृपक्ष में अपने पूर्वजों को दी गयी सबसे बड़ी श्रद्धाजंलि है. प्रत्येक मनुष्य में एक आत्मा का वास होता है. यह आत्मा, परमात्मा की ही एक कृति होती है इसलिए हम सबको उनके प्रति श्रद्धा का भाव रखना चाहिए. 


दिव्यांगजनों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा


इतिहास में ऐसे अनेक दृष्टांत है जिसमें दिव्यांगजन ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. प्राचीन काल महर्षि अष्टावक्र तथा मध्य काल में कवि सूरदास दिव्यांगजन के विशिष्ट उदाहरण रहे हैं. महाकवि सूरदास जी द्वारा भगवान कृष्ण जी की बचपन की लीलाओं का जितना बेहतरीन वर्णन किया गया है उतना कोई आंख वाला व्यक्ति भी नहीं कर सकता.


किसी कारणवश दिव्यांगता को प्राप्त दिव्यांगजन में ईश्वर द्वारा अनेक गुण प्रदान किये जाते है. यदि इन दिव्यांगजन को समाज का संबल प्राप्त हो जाए तो वह समाज के लिए उपयोगी हो जाते हैं.


सीएम योगी ने जरुरतमंदों को बांटे उपकरण 


मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किया गया कार्य दिव्यांगजन के लिए एक योजक के रूप में सामने आया है. यह कार्य मंच का उनके पूर्वजों के प्रति श्रद्धा का भाव भी है. आज यहां दिव्यांगजनों को कैलिपर्स, व्हीलचेयर ट्राई साइकिल आदि उपकरणों का वितरण किया गया है. मारवाड़ी मंच द्वारा यह कार्य समाज के प्रति उनके कर्तव्य को दर्शाता है. 


उन्होंने कहा कि यदि समाज के अन्य लोग एवं संस्थाएं भी इसी प्रकार अपने कर्तव्यों का पालन करें तो हम समाज के वंचित वर्ग के लिए एक संबल का कार्य करेंगे. इस समाजिक संबल से राष्ट्रीयता एकता का भाव विकसित होगा और यह भाव हमें एक विकसित भारत के निर्माण की ओर ले जाएगा. 


इस कार्यक्रम में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, मारवाड़ी युवा मंच के मयंक अग्रवाल, चन्द्रप्रकाश अग्रवाल सहित कई पदाधिकारी, सदस्य आदि उपस्थित रहे. 


UP Weather: यूपी का बदल रहा मौसम, आज किन जिलों में गरज-चमक से साथ बारिश का अनुमान? जानें- IMD का ताजा अपडेट